वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में आम बजट पेश कर रही हैं। कोरोना काल में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने से पहले विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कोरोना काल के राहत पैकेज का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लगने के कुछ ही दिनों के भीतर गरीब कल्याण योजना की घोषणा की गई।

इनकम टैक्स से जुड़े ऐलान की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर अभियान की भी बात की। निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह इस दशक का पहला डिजिटल बजट है। अब तक सिर्फ तीन बार बजट में बताया गया कि अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ है। इस बार ऐसा ग्लोबल महामारी के कारण हुआ है।

टैक्स के मोर्चे पर: 75 साल से अधिक के वरिष्ठ नागिरकों के लिये आईटीआर (आयकर रिटर्न) भरना अनिवार्य नहीं, बैंक टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) काटेंगे। आयकर मामलों को दोबारा से खोलने के लिये समयसीमा आधा कर 3 साल किया गया। गंभीर धोखाधड़ी मामलों में यह 10 साल है। आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़कर 2020 में 6.48 करोड़ हुई जो 2014 में 3.31 करोड़ थी।

शेयर बाजार को बूस्ट: शेयर बाजारों ने वृद्धि को बढ़ावा देने पर केंद्रित बजट का जबरदस्त स्वागत किया। बजट से उपजे उत्साह के दम पर वित्तीय कंपनियों की अगुवाई में सोमवार को सेंसेक्स 2,315 अंक चढ़ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 48,764.40 अंक के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अंत में यह 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत बढ़कर 14,281.20 अंक पर बंद हुआ।