FM Nirmala Sitharaman’s Budget Speech Highlights: इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सरकार ने स्थानीय स्तर पर प्राथमिक रोजगार और ट्रेनिंग देने की पहल की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में इंजीनियरों को स्थानीय निकायों एवं अन्य एजेंसियों के साथ ट्रेनिंग और इंटर्नशिप दिलाने का ऐलान किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे डिग्री लेने के बाद नौकरी की तलाश में जुटे लाखों इंजीनियरों की चिंता को दूर किया जा सकेगा। जानकारों का मानना है कि इससे युवा इंजीनियरों को जरूरी ट्रेनिंग मिल सकेगी। इससे भविष्य में उन्हें अच्छा रोजगार मिलने की संभावना होगी और दिग्गज कंपनियों की यह शिकायत दूर होगी कि उन्हें कुशल पेशेवर युवा नहीं मिल पा रहे हैं।

यही नहीं उन्हें स्किल भी मिल सकेगी। बता दें कि भारत में हर साल लाखों छात्र इंजीनियरिंग की डिग्री लेते हैं। हालांकि कंपनियां यह कहकर उन्हें रोजगार नहीं देतीं कि उनके पास नौकरी के लिए जरूरी स्किल नहीं हैं। ऐसे में सरकार ने इंटर्नशिप के जरिए ऐसे युवाओं को प्राथमिक रोजगार के साथ ही ट्रेनिंग की भी व्यवस्था करने की कोशिश की है।

पिछले दिनों ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि हर साल इंजीनियरिंग करके निकलने वाले 8 लाख युवाओं में से 60 फीसदी को नौकरी नहीं मिल पाती है। यही नहीं देश की दिग्गज कंपनियों को भी इन इंजीनियरों की ट्रेनिंग पर बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है।

बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स, हाईलाइट्स, लाइव स्‍ट्रीम‍िंग न्‍यूज, इनकम टैक्‍स स्‍लैब अपडेट और संपूर्ण कवरेज पढ़ें।