Brazil Fines Apple: ब्राजील में Apple को बिना चार्जर के iPhones बेचना महंगा पड़ गया। कंपनी को ब्राजील सरकार ने iPhones बेचने से रोक दिया है। साल 2020 में कंपनी ने पहली बार ब्राजील में इस बात का ऐलान किया था कि वह अपने iPhone 12 के साथ पावर एडेप्टर नहीं देगी। एप्पल के इस ऐलान को ब्राजील की सरकार ने देश की जनता के लिए अपमानजनक माना। सरकार ने मंगलवार को अमेरिकी तकनीकी दिग्गज पर भेदभावपूर्ण प्रथाओं का आरोप लगाने के बाद एक आधिकारिक नोटिस जारी किया इसके मुताबिक,”बैटरी चार्जर के साथ नहीं होने वाले iPhones स्मार्टफोन की बिक्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।”
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि न्याय और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने कैलिफोर्निया स्थित कंपनी को 12.28 मिलियन रियास (करीब 2.4 मिलियन डॉलर) का जुर्माना भरने का आदेश दिया। उपभोक्ता संरक्षण और रक्षा विभाग के उपाय सभी iPhone 12 और 13 मॉडलों की बिक्री प्रभावी रूप से प्रतिबंधित करते हैं। Apple दिसंबर से ब्राजील में अधूरे उत्पाद की बिक्री, उपभोक्ता के खिलाफ भेदभाव और तीसरे पक्ष को जिम्मेदारी का हस्तांतरण के लिए iPhone 12s और पावर आउटलेट के लिए चार्जर के बिना नए संस्करणों की पेशकश करके जांच कर रहा है।
आईफोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी देगी 76 हजार रुपये!
बयान में कहा गया है कि कंपनी को पहले ब्राजील की राज्य एजेंसियों से जुर्माना का सामना करना पड़ा है, लेकिन नुकसान को कम करने के लिए कोई उपाय नहीं किया और अब तक बिना चार्जर के सेलुलर उपकरणों की बिक्री जारी रखी है।” वहीं अब एक नए मामले में ब्राजील के एक जज ने ऐपल का आईफोन खरीदने वाले ग्राहकों को नए आईफोन की बिक्री में पावर एडेप्टर को शामिल नहीं करने के लिए कंपनी को 5,000 ब्राजीलियाई रियाल या 1,081 डॉलर (लगभग 76 हजार रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया है।
एप्पल का तर्क- पर्यावरण संबंधी प्रतिबद्धता के चलते उठाया कदम
इनसाइडर की खबर के मुताबिक कोर्ट डॉक्युमेंट्स में बताया गया है कि गोइआनिया शहर की एक सिविल कोर्ट के जज वेंडरले केयर्स पिनहेरो ने इसे ‘टाई सेल’ बताया। इस स्थिति में उपभोक्ता को कंपनी के दो प्रोडक्ट खरीदने पड़ते हैं। ब्राजील के अधिकारियों के अनुसार Apple का आरोप है कि iPhone की बिक्री से चार्जर्स को बाहर करने का निर्णय पर्यावरण संबंधी प्रतिबद्धता से आता है। लेकिन मंत्रालय ने ऐप्पल की नीति के परिणाम स्वरूप ब्राजील की धरती पर पर्यावरण संरक्षण का कोई प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है और कंपनी पर उपभोक्ताओं के खिलाफ जानबूझकर भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया है।