बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 46,107.96 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। सप्ताह के दौरान सिर्फ आईटीसी, ओएनजीसी और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ, जबकि टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोल इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। समीक्षाधीन अवधि में एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 13,685.57 करोड़ रुपए घटकर 2,08,958.31 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 10,296.86 करोड़ रुपए घटकर 3,49,671.55 करोड़ रुपए पर आ गई।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,877.96 करोड़ रुपए के नुकसान से 1,82,221.11 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी बैंक का 5,002.17 करोड़ रुपए घटकर 3,21,118.97 करोड़ रुपए रह गया। एसबीआई की बाजार हैसियत 4,929.37 करोड़ रुपए घटकर 1,95,544.35 करोड़ रुपए तथा कोल इंडिया की 3,852.98 करोड़ रुपए के नुकसान से 1,97,733.79 करोड़ रुपए पर आ गई। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 463.05 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,66,183.55 करोड़ रुपए रह गया। वहीं इस रच्च्ख के उलट ओएनजीसी ने सप्ताह के दौरान 7,571.61 करोड़ रुपए जोड़े और कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 2,36,602.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,387.99 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 2,35,988.09 करोड़ रुपए रहा जबकि आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 787.25 करोड़ रुपए बढ़कर 2,90,435.20 करोड़ रुपए रहा। शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोल इंडिया, एसबीआई तथा हिंद यूनिलीवर का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 387.54 अंक या 1.38 प्रतिशत तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 114.20 अंक या 1.31 प्रतिशत के नुकसान से बंद हुआ।