Akshay Kumar बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में अपना अपार्टमेंट 4.25 करोड़ रुपये में बेचा है। रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने शुक्रवार को बयान में कहा, उसने इस लेनदेन से संबंधित संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों पर गौर किया।
अक्षय कुमार द्वारा बेची गई संपत्ति स्काई सिटी में मौजूद है। स्काई सिटी को ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित किया गया है और यह 25 एकड़ में फैली हुई है।
इन लोगों को नहीं मिलेगा PM आवास का फायदा, 31 मार्च तक है मौका, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
78 फीसदी बढ़ गई अपार्टमेंट की कीमत
स्क्वायर यार्ड्स ने कहा, ‘कुमार द्वारा नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा गया अपार्टमेंट हाल ही में 4.25 करोड़ रुपये में बेचा गया, जो मूल्य में 78 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।’
इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,073 वर्ग फुट है। इसमें दो कार खड़ी करने की पार्किंग भी है। इस लेनदेन में 25.5 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क भुगतान और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क भी अदा किया गया।
आपको बता दें कि IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अक्षय कुमार और कई दूसरे बॉलीवुड अभिनेता जैसे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन के पास ओबेरॉय स्काई सिटी (Oberoi Sky City) में मल्टीपल प्रॉपर्टीज हैं।
गौर करने वाली बात है कि अक्षय कुमार की फिल्म SkyForce आज (24 जनवरी 2025) ही थिएटर में रिलीज हुई है। फिल्म को काफी बढ़िया रिव्यूज मिल रहे हैं।
स्काईफोर्स एक्टर फिलहाल अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और दोनों बच्चों के साथ मुंबई के जुहू स्थित सी-फेस आलीशान डुप्लेक्स में रहते हैं। इस आलीशान घर की कीमत 80 करोड़ से भी ज्यादा है। अक्षय कुमार के इस घर में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं दी गई हैं। इसमें एक वॉक-इन क्लोजेट, एक होम थइएटर और शानदार गार्डन एरिया है। इसके अलावा, बॉलीवुड एक्टर के इस घर से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है।
GQ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के पास खार पश्चिम में Joy Legend में एक शानदार फ्लैट भी है। OMG एक्टर ने साल 2022 में खार पश्चिम में मौजूद इस फ्लैट के लिए 7.8 करोड़ रुपये चुकाए थे। अक्षय कुमार का यह फ्लैट रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के 19वें फ्लोर पर है और 1878 स्क्वायर फीट में फैला है। इस प्रॉपर्टी में चार गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी स्पेस है।