भारतीय कंज्यूमर ग्लासवेयर कंपनी बोरोसिल (Borosil) के चेयरमैन एमेरिटस बजरंग लाल खेरुका नहीं रहे। वह 91 साल के थे और उन्होंने 12 दिसंबर, 2021 को अपनी अंतिम सांसें लीं।
खेरुका के निधन के साथ ही बोरोसिल की कहानी में भी एक दौर का अंत हो गया। जूट ब्रोकरेज के धंधे में झटके के बाद यह कंपनी खड़ी की गई थी। बोरोसिल ग्लास वर्क्स लिमिटेड (Borosil Glass Works Ltd) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीवार खेरुका ने ‘दि बेटर इंडिया’ को बताया था, “50 के दशक के उत्तरार्ध में मेरे परदादा कोलकाता में जूट के सामानों के दलाल थे। बाद में मेरे दादा बी एल खेरुका भी उनके साथ इस काम में आए। दोनों ने कड़ी मेहनत की और सफल कारोबार स्थापित किया, जिसने जूट के सामान का निर्यात भी शुरू कर दिया। वैसे, जूट एक्सचेंज के बंद होने से कारोबार लड़खड़ा गया और वे संघर्ष करने लगे। दादाजी तब कुछ फैसलों से निराश थे। उन्हें लगा कि वह बेहतर कर सकते थे।”
इस झटके के बाद खेरुका ने एक उद्योग की तलाश में जर्मनी और जापान सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों की यात्रा की। श्रीवर के मुताबिक, काफी रिसर्च के बाद तय हुआ कि कागज या फिर कांच का काम किया जाएगा। दोनों लाइसेंसों के लिए आवेदन किया गया। चूंकि, उन्हें ग्लास कारोबार शुरू करने के लिए यह मिल गया तो विंडो ग्लास लिमिटेड अस्तित्व में आया।
हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया, जब कंपनी को लगातार 12 साल तक घाटे का सामना करना पड़ा। साल 1962 में विंडो ग्लास लिमिटेड (तब इसे बोरोसिल के नाम से जाना जाता था) ने इंडस्ट्रियल और साइंटिफिक ग्लास बनाने और बेचने के लिए कॉर्निंग ग्लास वर्क्स यूएसए के साथ ज्वॉइंट वेंचर (संयुक्त उद्यम) में एंट्री ली, जबकि कांच के कारोबार में एंट्री का फैसला बहुत बड़ा संघर्ष था, क्योंकि संस्थापक उद्योग से अच्छी तरह वाकिफ नहीं थे। श्रीवर ने आगे कहा, ”कंपनी स्थापना के बाद से लगभग 12 साल तक घाटे में रही।” वैसे, खेरुका ने काम जारी रखा। श्रीवर बोले- दादाजी को अटूट विश्वास था कि चीजें दिखने लगेंगी और बेहतर की ओर मुड़ेंगी। इससे वे चलते रहे।
बहरहाल, आज बोरोसिल का नाम ही काफी है। दुनिया भर में मौजूदा समय में इसके उत्पादों की बादशाहत है। कंज्यूमर ग्लासवेयर कंपनी मौजूदा समय में मेडिकल ग्रेड के कप, सॉसर, प्लेट से लेकर किचन अप्लाइंसेस (रसोई-घर में इस्तेमाल होने वाले उपकरण) बनाती है। बोरोसिलिकेट ग्लास (Borosilicate Glass) एक किस्म का ग्लास होता है। यह अत्यधिक तापमान के तहत उपयोग किए जाने पर नहीं टूटता है, जो इसे लैबोरेट्री और इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनाता है। यह इसी वजह से कंपनी का प्रमुख ब्रांड बन गया।
आज इस कंपनी के 1500 से अधिक कर्मचारी हैं। कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में ग्लास सर्ववेयर, ड्रिंकवेयर, रेंज स्टोरेज, ओपलवेयर, स्टेलनेस स्टील रेंज और अप्लाइंसेज के अलावा बोरोसिल साइंस एंड इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, फार्मासूटिकल पैकेजिंग और सोलर ग्लास में भी डील करती है।