भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता नितिन नबीन को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे जगत प्रकाश नड्डा की जगह इस उच्च पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने राजनीति में अपने करियर की शुरुआत अपने पिता के निधन के बाद की। वे लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2006 में बिहार की पटना वेस्ट सीट से जीत दर्ज की और उसके बाद उन्होंने लगातार चार बार बैंकिपुर से जीत हासिल की।
नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी के 12वें और पार्टी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से वे काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए है। इस चर्चा के बीच लोगों के मन में उनकी नेटवर्थ को लेकर भी सवाल है कि वे कितनी धन-दौलत के मालिक हैं। बता दें कि उनके पास कुल 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। आइए जानते हैं उनकी प्रॉपटी, गोल्ड-सिल्वर, कैश, इनकम, नेटवर्थ की डिटेल…
कौन हैं IndiGo के मालिक? पिता चलाते थे ट्रैवल एजेंसी, अब बेटे की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
नितिन नबीन ने कहां-कहां किया है निवेश?
नितिन नबीन के पास करीब 35 हजार रुपये कैश है और उनकी पत्नी के पास करीब 25 हजार रुपये कैश है। उनके और उनकी पत्नी कुल 98 लाख 58 हजार 429 रुपये बैंक में एफडी और कैश के रूप में जमा है। बॉन्ड्स और शेयर में 6 लाख 69 हजार रुपये, एलआईसी और दूसरी इंश्योरेंस स्कीम में 5 लाख 94 हजार से ज्यादा निवेश किया है।
नितिन नबीन के पास कितना है गोल्ड-सिल्वर?
नितिन नबीन के पास 7 ग्राम की गोल्ड चैन है जिसकी कीमत करीब 76,600 रुपये और 6 ग्राम की गोल्ड रिंग है जिसकी कीमत 64,800 रुपये बताई गई है। उनकी पत्नि के पास 70 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी है जिसके कीमत 7 लाख 56 हजार रुपये बताई गई है और उनकी पत्नी के पास करीब 400 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत 64 हजार रुपये बताई गई है। उनके डिपेंडेंट के पास भी करीब 75,600 रुपये 7 ग्राम गोल्ड चैन, 54 हजार रुपये की 5 ग्राम गोल्ड चैन और 250 ग्राम चांदी 40000 रुपये की चांदी है।
नितिन नबीन के पास कौन सी गाड़ी है?
नितिन नबीन के पास एक Scorpio है जिसकी कीमत 12 लाख 60 हजार 351 रुपये है और एक Innova Crista है जिसकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा है।
नितिन नबीन की प्रॉपर्टी (Nitin Nabin Property)
नितिन नबीन के पास एक कृषि भूमि है जिसकी कीमत करीब 28,97,000 रुपये है। वहीं, उनके पास पटना में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग है। जिसकी कीमत 1 करोड़ 18 लाख 22 हजार रुपये है। दोनों को मिलाकर उनके पास करीब 1 करोड़ 47 लाख 19 हजार रुपये की प्रॉपटी है।
नितिन नबीन नेट वर्थ (Nitin Nabin Net Worth)
2025 में दाखिल चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था। myneta.info पर दी गई जानकारी के अनुसार, 2025 में नितिन नबीन के पास कुल 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति थी। जबकि उन पर 56 लाख से ज्यादा की देनदारी थी। जिसमें गाड़ी के लिए 6,35,654 रुपये का लोन, आईसीआईसीआई बैंक से 48,66,714 रुपये का ज्वाइंट लोन, आईसीआईसीआई बैंक से 1,63,645 रुपये का लोन शामिल है।
नितिन नबीन के भाषण की बड़ी बातें…
नितिन नबीन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी की कमान संभाल ली है। मंगलवार दोपहर बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण में नितिन नबीन ने कहा कि आज का क्षण मेरे लिए संकल्प का क्षण है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए सत्ता साधना और दायित्व है। पढ़ें उनके भाषण की बड़ी बातें…
