Bitcoin All Time High: बिटकॉइन को दुनिया की सबसे पुरानी व बड़ी और पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी कहा जाता है। आज यानी 5 दिसंबर 2024 को Bitcoin ने इतिहास रच दिया है। बिटकॉइन आज पहली बार ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया और इसने 1 लाख डॉलर की कीमत पार कर ली है। जी हां अब एक बिटकॉइन की कीमत 1 $100,000 हो गई है। इतिहास में पहली बार बिटकॉइन ने इस स्तर को छुआ है। आपको बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही इस क्रिप्टो करेंसी की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है।

निवेशकों को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप के शासन में क्रिपटो-फ्रेंडली नीतियां बनेंगी। यह एक बड़ी वजह है दुनियाभर की क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में बढ़ोत्तरी हो रही है। ट्रंप की जीत के करीब एक महीने बाद ही बिटकॉइन की कीमत 1 लाख डॉलर पहुंच गई है। चार सप्ताह में इसकी कीमत 45 प्रतिशत तक बढ़ गई है। वहीं पिछले एक साल की बात करें तो बिटकॉइन की कीमत में 100 फीसदी की तेजी आई है।

सोने के भाव में बड़ा उलटफेर, खरीदने से पहले चेक कर लें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

बात करें मार्केट कैप की तो बिटकॉइन का मार्केट कैप पहली बार 2 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया। इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि डिजिटल एसेट ईकोसिस्टम के लिए यह अहम समय है। Galaxy Digital के सीईओ माइक नोवोग्रैट्स ने कहा, “हम एक आदर्श बदलाव देख रहे हैं।”

अमेरिका बनेगा ‘दुनिया की क्रिप्टो राजधानी’

ट्रंप ने खुद को डिजिटल एसेट्स के चैंपियन के तौर पर स्थापित किया है, उन्होंने अमेरिका को “दुनिया की क्रिप्टो राजधानी” बनाने की कसम खाई है और यहां तक ​​कि बिटकॉइन के राष्ट्रीय भंडार का प्रस्ताव भी रखा है। चुनाव प्रचार के दौरान उनके वादों ने निवेशकों और उद्योग हितधारकों को उत्साहित किया है, जो एसईसी (SEC) अध्यक्ष गैरी जेन्सलर के तहत मौजूदा प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई जांच के एकदम उलट है।

ट्रंप ने एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए क्रिप्टो अधिवक्ता और पूर्व एसईसी आयुक्त पॉल एटकिंस को नामित करने की योजना की घोषणा की है। एटकिंस, जो टोकन एलायंस के सह-अध्यक्ष हैं और चैंबर ऑफ डिजिटल कॉमर्स से जुड़े हुए हैं, उनके द्वारा क्रिप्टो नीति को सुव्यवस्थित करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

रिपल, क्रैकेन और सर्कल जैसी क्रिप्टो कंपनियां ट्रंप की प्रस्तावित क्रिप्टो सलाहकार परिषद में पद पाने के लिए होड़ कर रही हैं। इससे अमेरिकी क्रिप्टो नीति के प्रभावित होने की उम्मीद है।