अडानी समूह की कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआरटीएल) को 1 हजार करोड़ से ज्यादा का ठेका मिला है। इस बीच, समूह के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani Networth) ने दौलत के मामले में जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी को पछाड़ दिया है।
तेलंगाना में मिला ठेका : अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआरटीएल) ने बुधवार को कहा कि उसे तेलंगाना में एनएचएआई से 1039.90 करोड़ रुपये का राजमार्ग ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एआरटीएल को भारतमाला पारियोजाना के तहत तेलंगाना में कोडाड से खम्मम तक एनएच-365ए को चार लेन बनाने के लिए एक पत्र (एलओए) मिला है।’’ बयान में बताया गया कि परियोजना की लागत 1,039.90 करोड़ रुपये है। बयान में आगे कहा गया कि परियोजना की निर्माण अवधि दो वर्ष है, जबकि इसकी परिचालन अवधि 15 वर्ष है।
दुनिया के 21वें सबसे अमीर अरबपति: इस बीच, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के 21वें सबसे अमीर अरबपति बन गए हैं। इस समय वह 56.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के रईसों की सूची में 21वें नंबर पर हैं। उन्होंने मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) को पछाड़ा है। मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott), अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की पूर्व पत्नी हैं। बात दें कि जेफ और मैकेंजी का तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक साबित हुआ, जिसमें मैकेंजी को 38 बिलियन डॉलर की गुजारा-भत्ता के तौर पर मिले।
अडानी की दौलत में जबरदस्त इजाफा: इस साल गौतम अडानी की नेटवर्थ में 23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। पिछले महीने की शुरुआत मे वह अरबपतियों की सूची में 35वें स्थान पर थे। फिलहाल, भारतीय में अडानी से आगे मुकेश अंबानी हैं। एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 11वें सबसे दौलतमंद अरबपति हैं।
इस साल कमाई के मामले में गौतम अडानी (Gautam Adani) सब पर भारी पड़े हैं। उनकी नेटवर्थ में 23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ घटी है और एलन मस्क की नेटवर्थ में 1.76 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल 4.39 अरब डॉलर बढ़ी है। फिलहाल, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 81 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।