बेस्टसेलिंग बुक ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और मशहूर अमेरिकी कारोबारी रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने एक बार फिर नई चेतावनी जारी की है। उन्होंने लिखा है, ‘इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट’ आ रही है और उनका मानना है कि गर्मी के इस पूरे मौसम में यह गिरावट जारी रहेगी।

कियोसाकी ने X पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, ‘मुझे डर है कि अब पतन (Crash) का समय आ गया है और पूरी गर्मी यह जारी रहेगा।’

कियोसाकी ने कहा कि 2013 में आई उनकी किताब Rich Dad’s Prophecy में ‘इतिहास के सबसे बड़े’ मौजूदा वित्तीय पतन का अनुमान लगाया गया था। उन्होंने चेतावनी दी की स्टॉक, बॉन्ड और रियल एस्टेट (Real Estate) मार्केट सब परेशानी में हैं। उन्हें डर है कि लाखों लोग, खास तौर पर Baby Boomer जेनरेशन के पुराने निवेशक अपनी बचत गंवा सकते हैं।

सरकारी कर्मचारियों की पेंशन पर आई गुड न्यूज!

उन्होंने लिखा, ‘दुर्भाग्य से, लाखों खासतौर पर मेरी जेनरेशन के बूमर्स- स्टॉक मार्केट और बॉन्ड मार्केट क्रैश होने पर खत्म हो जाएंगे।’

लेकिन अपने पूर्वानुमान के बावजूद, कियोसाकी को एक उम्मीद की किरण भी दिखाई देती है। उनका मानना ​​है कि यह गिरावट उन लोगों के लिए भी अवसर पैदा करेगी जो प्रोएक्टिव हैं और समझदारी से निवेश करते हैं। उनके अनुसार, चांदी मौजूदा समय में बाजार में सबसे अच्छा सौदा है और 2025 तक इसका वैल्यू तीन गुना हो सकती है।

NPS Rule Changes: नेशनल पेंशन सिस्टम में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जानें क्या है नया

उन्होंने कहा, ‘आज सबसे बड़ा सौदा चांदी है। 2025 में चांदी 3 गुना बढ़ सकती है। अच्छी खबर यह है कि चांदी अब भी 60 फीसदी ऑलटाइम हाई लेवल से नीचे है… अभी भी कीमत लगभग 35 डॉलर है…जबकि सोना और बिटकॉइन अब तक के ऑलटाइम हाई लेवल पर या उसके करीब हैं।’

कियोसाकी ने कहा कि वह फिजिकल चांदी खरीदने के लिए जल्द ही अपने स्थानीय सोने और चांदी के डीलर के पास जाने की योजना बना रहे हैं – ना कि एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) लेने के लिए, जिसे वह “फेक मनी” कहते हैं।

उन्होंने अपने फॉलोअर्स से आने वाले दिनों में अपने वित्तीय विकल्पों (financial choices) के बारे में सावधानी से सोचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “चांदी की कीमत लगभग 35 डॉलर प्रति औंस है, जिसका मतलब है कि दुनिया में कहीं भी लगभग हर किसी के पास अमीर बनने का मौका है…जबकि लाखों लोग गरीब हो जाते हैं।”

उन्होंने पोस्ट को अपने फॉलोअर्स के लिए एक सवाल और सलाह के साथ खत्म किया: “आप कल क्या करने जा रहे हैं… अमीर बनो या गरीब बनो?” कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में पूछा। उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “कृपया अमीर बनना चुनें।”