Bigg Boss 18, BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga net worth: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने रियलिटी शो Bigg Boss 18 के 18वें सीजन में हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया है। घर के सदस्य के तौर पर बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाले बीजेपी नेता का परिचय शो के होस्ट सलमान खान ने शो के पांचवे प्रतियोगी के तौर पर दिया। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके विवादित बयान और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली पोस्ट के लिए जाना जाता है। आज हम आपको बताएंगे बग्गा के बिजनेस वेंचर्स, धन-दौलत और नेट वर्थ के बारे में…

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव चुनाव भी लड़ चुके हैं। बिग बॉस प्रीमियर एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया कि 4 साल की उम्र में उन्होंने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ज्वॉइन कर लिया था और 14 साल की उम्र में वह पहली बार जेल की हवा खाकर आए थे। बग्गा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग उठाने पर काफी विवाद हो गया था।

कौन हैं कानपुर का सबसे अमीर शख्स? इनके आगे अच्छे-अच्छे बिजनेसमैन भी फेल, 14000 करोड़ का विशाल साम्राज्य

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का जन्म 1985 में हुआ। वह दिल्ली बीजेपी की यूथ विंग का बड़ा चेहरा हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) से भी जुड़े हैं।

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का बिजनेस

बग्गा राजनीति के अलावा बिजनेस भी करते हैं। वह ‘T-Shirt Bhaiyya’ नाम से एक ब्रैंड चलाते हैं। यह एक ऑनलाइन स्टोर है जिस पर प्रिंट की गईं टी-शर्ट, कुर्ता, जैकेट्स, होम-डेकोर आइटम और ज्वेलरी बेची जाती है। हाल ही में बग्गा ने अपने एक और नए वेंचर “Kulhad Biryani: India’s First Jhatka Biryani Brand” का भी ऐलान किया। बग्गा ने इसे खासतौर पर हलाल मीट को टक्कर देने के लिए खोला है।

नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, चेक करें शेड्यूल, रूट और किराया

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की नेट वर्थ

साल 2020 में दिल्ली की तिलकनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले बग्गा ने अपने चुनावी एफिडेविट में अपनी धन-दौलत का खुलासा किया था। इस हलफनामे के मुताबिक, 2020 तक उनके पास कुल 18 लाख 90 हजार 664 रुपये की संपत्ति थी। वहीं उन पर करीब पौने 6 लाख रुपये का कर्ज था।

जानकारी के मुताबिक, बग्गा ने 2014-15 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 2,92,480 रुपये की आय दिखाई थी। 2015-16 में 3,01,690 रुपये, 2016-17 में 4,42,691 रुपये और 2017-18 में दिखाई आय 3,63,321 रुपये थी। जबकि साल 2018-19 में उनकी आय 3,75,020 रुपये रह गई थी। उस समय उनके पास 10 हजार रुपये कैश थे।

साल 2020 में बग्गा के तीन बैंक अकाउंट में कुल 12 लाख से ज्यादा की रकम जमा थी। उनके पास यस बैंक के 1 लाख से ज्यादा शेयर थे और Bharat Bond PTF की 20 यूनिट थी जिनकी कीमत 20000 रुपये थी।

बग्गा ने 2020 में अपने पास 5 लाख 50 हजार रुपये की वैल्यू वाली Tata Nexon कार होने की जानकारी भी एफिडेविट में दी थी।

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के हलफनामे में किसी तरह की प्रॉपर्टी उनके नाम पर होने की जानकारी नहीं दी गई थी।