एलआईसी आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट जारी हो गया है। इसकी लिस्टिंग मंगलवार को 17 मई को होगी। 4 मई से 9 मई के बीच खुले इस आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर भरोसा जताया और आईपीओ 2.96 गुना सब्सक्राइब हुई था। वहीं, अब जिन निवेशकों को आईपीओ का अलॉटमेंट मिला है उनके लिए अच्छी खबर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मजबूती के संकेत बाद एलआईसी जीएमपी (Grey Market Premium ) में इजाफा हुआ है। हालांकि अभी भी एलआईसी के शेयर का जीएमपी अपने नीचे बना हुआ है।

LIC का GMP: अनलिस्टेड शेयरों पर निगाह रखने वाली वेबसाइट चाणक्य नी पोथी (Chanakya Ni Pothi) की अनुसार एलआईसी का शेयर रविवार को अनलिस्टेड मार्केट में 936 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके आईपीओ प्राइस बैंड से फिलहाल 13 रुपए नीचे है। यह लगातार पांचवा दिन जब एलआईसी के शेयर का जीएमपी अपने इश्यू प्राइस से नीचे चल रहा है। सरकार की ओर से एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 -949 रुपए रखा गया था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मजबूती के बाद GMP: बीते शुक्रवार को अमेरिका और यूरोप के शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिली, जिसके बाद एलआईसी के जीएमपी को भी सहारा मिला है। शुक्रवार (13 मई 2022) को एलआईसी का जीएमपी अपने सबसे निचले स्तर -25 रुपए था जो शनिवार (14 मई 2022) को बढ़कर -20 और फिर रविवार (15 मई 2022) को 13 रुपए पर आ गया है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या है?: कानूनी रूप से किसी भी कंपनी के शेयर प्राइमरी और सेकेंडरी दो मार्केटों में ट्रेड करते हैं। प्राइमरी मार्केट जनता के लिए होते हैं। जहां कंपनियां आईपीओ लाकर पैसा जुटाती है और प्राइमरी मार्केट को आम भाषा शेयर बाजार कहते हैं, जिसे सेबी जैसी बड़ी सरकारी संस्थाएं विनियमित करती है जबकि सेकेंडरी मार्केट को ही ग्रे मार्केट कहते हैं। आईपीओ आने से कोई भी शेयर पहले से ग्रे मार्किट करता है। इसे किसी भी सरकारी संस्था की ओर से विनियमित नहीं किया जाता है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी भी निवेशक को उस शेयर के प्रति बाजार के रुझान को बताता है। निवेशक किसी कंपनी के शेयर बाजार लिस्ट होने से पहले इश्यू प्राइस से अधिक शेयर की कीमत देने को तैयार हो जाता है तो उसे ग्रे मार्केट प्रीमियम कहते हैं, जितने अधिक निवेशकों का रुझान शेयर की तरह पॉजिटिव होता है ग्रे मार्केट प्रीमियम उतना ही अधिक होता है।

17 मई को होगी लिस्टिंग: जानकारी के मुताबिक, एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर होगी करीब सुबह 10 बजे होगी। देश के इतिहास में एलआईसी का आईपीओ अब अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसका कुल इश्यू 21 हजार करोड़ रुपए का था।