ब्रॉडबैंड स्पीड, डेटा और कॉलिंग प्लान में टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रहे प्राइस वॉर के बीच भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 299 और 399 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान को फिर से पेश किया है। ये दोनों ही प्लान myPlan Infinity ऑफर के अंतर्गत आते हैं, जिसमें राष्ट्रीयस्तर पर रोमिंग में फ्री इनकमिंग दी जा रही है। इन दोनों में से कोई भी प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ नहीं है। पोस्टपेड ग्राहकों को 499 रुपए वाले प्लान में ही अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।
क्या है 299 रुपए वाला प्लान: इसमें पोस्टपेड ग्राहकों को 680 लोकल और एसटीडी मिनट, साथ ही 600MB का 4जी डेटा दिया जाएगा।
क्या है 399 रुपए वाला प्लान: इस प्लान में 765 लोकल और एसटीडी मिनट दी गई हैं। इसके अलावा 4जी डेटा भी 1 जीबी दिया जाएगा।
जहां दोनों ही प्लान में रोमिंग में इनकमिंग कॉल मुफ्त हैं, वहीं आउटगोइंग कॉल पर 80 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लिया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी वैसे तो सभी पोस्टपेड यूजर्स को अगले तीन महीने के लिए 6-30 जीबी तक का डेटा मुफ्त दे रही है। लेकिन उसके लिए ग्राहकों को पहले हर महीने मिलने वाला डेटा खत्म करना होगा। यह फ्री डाटा पाने के लिए पोस्टपेड यूजर्स को My Airtel app पर जाना होगा। कंपनी ने हाल ही इस फ्री डाटा पाने की आखिर तारीख को बढ़ाकर 30 अप्रैल किया है।
क्या है 499 रुपए वाला प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग के साथ 3जीबी का 4जी डेटा दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को 244 रुपए में 1 जीबी प्रतिदिन डेटा दे रही है। इसकी वैलेडिटी 70 दिनों की है। प्लान में ग्राहक को 1200 फ्री आउटगोइंग कॉल्स मिलेंगी। अगर यह लिमिट क्रॉस हो जाती है तो उसके बाद 10 पैसे प्रति कॉल के हिसाब से चार्ज लगेगा। वहीं एयरटेल से एयरटेल के लिए 300 कॉल मिलेंगी।