अश्नीर ग्रोवर से साथ विवादों के कारण सुर्खियों में रहा भारतपे अब तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। हाल ही में खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी के प्रदर्शन को लेकर फिनटेक कंपनी भारतपे के सीईओ सुहैल समीर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आने वाले 18 -24 महीने में कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी। वहीं अश्निर ग्रोवर की ओर से किए गए घोटाले पर पूछे जाने पर कहा कि इस बारे में फैसला बोर्ड लेगा। उनकी प्राथमिकता है कि वे अपना ध्यान कंपनी पर केंद्रित करें और अपनी टीम को स्थाई रखें।
तेजी के साथ बढ़ रहा कंपनी का बिजनेस: कंपनी के बिजनेस के बारे में बताते हुए सुहैल समीर ने कहा कि पिछली तिमाही (जनवरी से मार्च) में कंपनी ने लेनदेन, लोन वितरण और आय में करीब 20 फीसदी की दर से ग्रोथ की है जबकि इस दौरान जनवरी में कोरोना के कारण दिल्ली समेत देश के बड़े शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ था।
भारतपे का क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट लेने का नेटवर्क अब भारत के 225 शहरों में पहुंच चुका है जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले दोगुना है जबकि भारतपे नेटवर्क पर व्यापारियों की संख्या पिछले साल से मुकाबले 50 लाख से बढ़कर 80 लाख हो गई है। इस दौरान भारतपे नेटवर्क पर होने वाला लेनदेन 2.5 गुना बढ़कर 16 बिलियन डॉलर को पर कर गया है।
कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2021 -22 में छोटे व्यापारियों को लोन का वितरण 1.6 लाख करोड़ से बढ़कर 3 लाख करोड़ तक पहुंच गया है जबकि कंपनी की आय 31-32 मिलियन से बढ़कर 110 मिलियन तक पहुंच गई है।
कंपनी के आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (IPO) को लेकर कहा कि आने वाले 18 से 24 महीने में कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है। उस समय तक भारतपे नेटवर्क पर लेनदेन की कुल वैल्यू बढ़कर 40-45 बिलियन हो जाएगी। कंपनी का मर्चेंट बिजनेस भी आने वाले 12-15 महीनों लाभ में आ जाएगा।