Bharat Coking Coal IPO: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ शेयर बाजार में फोकस में बना हुआ है। निवेशकों की नजर इस आईपीओ के लिस्टिंग में टिकी हुई है। हालांकि, निवेशकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि इसकी लिस्टिंग को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, इसके जीएमपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। यहां पर हम आपको आईपीओ की नई लिस्टिंग डेट, अलॉटमेंट स्टेटस, लेटेस्ट जीएमपी और समेत बाकी जानकारी दे रहे हैं…
Bharat Coking Coal IPO की लिस्टिंग कब होगी?
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की लिस्टिंग पहले 16 जनवरी 2026 (शु्क्रवार) को होनी थी, लेकिन मैनेजमेंट ने इसकी लिस्टिंग आगे के लिए टाल दिया। अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सोमवार, 19 जनवरी 2026 को होने की संभावना है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने BMC चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
Budget 2026 : महंगाई और ग्रोथ के मोर्चे पर शानदार हैं संकेत, बजट पर क्या होगा असर
Bharat Coking Coal IPO: लेटेस्ट GMP और कितना हो सकता है मुनाफा?
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) काफी मजबूत बना हुआ है। जीएमपी को ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के मुताबिक, BCCL का GMP शुक्रवार, 16 जनवरी को 14.1 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। इस आधार पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 37.1 रुपये प्रति शेयर पर होने का अनुमान है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 61.30 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है।
Bharat Coking Coal IPO: ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
Kfin Technologies के पोर्टल के जरिए
– सबसे पहले ipostatus.kfintech.com वेबसाइट जाए
– ड्रॉपडाउन से Bharat Coking Coal IPO सेलेक्ट करें।
– अपना PAN नंबर, एप्लिकेशन नंबर या DP ID दर्ज करें।
– इसके बाद रिक्वेस्ट सबमिट करने पर अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।
Budget 2026: बजट पर है नजर? वित्त विधेयक, प्रत्यक्ष कर से लेकर राजस्व घाटे तक, आसान भाषा में समझें इन शब्दों का मतलब
NSE की वेबसाइट के जरिए
– सबसे पहले nseindia.com पर जाए।
– यहां invest सेक्शन में क्लिक करें।
– ड्रॉपडाउन से Bharat Coking Coal को सेलेक्ट करें।
– इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और PAN दर्ज करें
– अब सर्च करने पर पता चल जाएगा कि शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं।
BSE की वेबसाइट के जरिए
– सबसे पहले bseindia.com की इन्वेस्टर्स सेक्शन में जाए।
– एप्लिकेशन स्टेटस पेज ओपन करें।
– वहां Issue Type में Equity चुने।
– ड्रॉपडाउन से Bharat Coking Coal को सेलेक्ट करें।
– इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और PAN डालकर सर्च करने पर पता चल जाएगा कि शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं।
कंपनी के बारे में
कोकिंग कोयला की माइनिंग और उत्पादन के काम में जुटी हुई है। कंपनी भारत में कोकिंग कोल की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है। कंपनी की वित्तीय वर्ष 2024-25 में डोमैस्टिक प्रोडक्शन में लगभग 58.5% हिस्सेदारी रही है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
