Bank Holiday Today: आज देशभर में करोड़ों कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जी हां, 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, किसानों और ग्रामीण मजदूर संगठनों ने आज बुधवार, 9 जुलाई 2025 को भारत बंद का ऐलान किया है। आपको बता दें कि इस हड़ताल में कुल 25 करोड़ कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं यानी ये लोग आज काम नहीं करेंगे। इस हड़ताल का असर पूरे देश में दिखाई दे सकता है। बहुत सारे लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि क्या आज बैंक खुले रहेंगे या बंद? क्या बैंक कर्मचारी आज काम करेंगे?

आज भारत बंद क्यों है?

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की अमरजीत कौर का कहना है कि 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी आज होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। इस प्रदर्शन में किसान और ग्रामीण मजदूर भी हिस्सा लेंगे। हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा कि हड़ताल के चलते बैंकिंग, पोस्टल सर्विस, कोयला खनन, फैक्ट्रियां और स्टेट ट्रांसपोर्ट सर्विस पर असर पड़ेगा।

LIVE: आज भारत बंद है, जानें बैंक, बीमा और दुकानें बंद या खुले, 25 करोड़ लोग लेंगे हिस्सा

क्या बैंक आज बंद हैं?

आपको बता दें कि आज यानी 9 जुलाई 2025 को आज बैंक खुले रहेंगे। बता दें कि जब तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों में अचानक होने वाली छुट्टी का ऐलान नहीं होता, तब तक बैंक खुले रहेंगे। इसका मतलब है कि आज बैंक ब्रांच में रेगुलर दिन की तरह ही काम होगा। आरबीआई ने आज 9 जुलाई को होने वाली छुट्टी घोषित नहीं की है। बता दें कि बैंक RBI के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक काम करते हैं।

Bank Holidays in July 2025

राज्य के आधार पर खारची पूजा, गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन, बेह दीन्खलाम, हरेला, यू तिरोट सिंह की मृत्यु वर्षगांठ, केर पूजा, द्रुक्पा त्शे-ज़ी जैसे अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे।

जुलाई में आने वाली छुट्टियां

14 जुलाई 2025 को बैंक की छुट्टी
14 जुलाई, 2025 को बेह दीन्खलाम के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

16 जुलाई 2025 को बैंक अवकाश
16 जुलाई 2025 को हरेला के मौके पर उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे.

17 जुलाई 2025 को बैंक अवकाश
17 जुलाई, 2025 को यू टिरोट की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

19 जुलाई 2025 को बैंक की छुट्टी
19 जुलाई 2025 को केर पूजा के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

28 जुलाई 2025 को बैंक अवकाश

19 जुलाई, 2025 को द्रुक्पा त्से-ज़ी के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

चालू रहेगी डिजिटल बैंकिंग
बैंक की छुट्टी होने पर भी आप नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसी कई सारी डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।

RBI हर वर्ष ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट की प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होती। इस कारण अगर आपको कोई बड़ा लेन-देन करना है , तो छुट्टी की लिस्ट देखकर पहले ही प्लानिंग कर लें।

जुलाई में कब-कब सरकारी छुट्टी

जुलाई में छुट्टियांतारीखदिनअवसरकिस राज्य में छुट्टी
13 जुलाईगुरुवारखराची पूजा (Kharachi Puja)अगरतला
25 जुलाईशनिवारगुरु हरगोबिंद जी जन्मदिवस (Guru Hargobind Ji’s Birthday)जम्मू -कश्मीर
36 जुलाईरविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
412 जुलाईशनिवारनियमित अवकाशसभी राज्य
513 जुलाईरविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
614 जुलाईसोमवारबेह दीन्खलाम (Beh Deinkhlam)शिलॉन्ग
716 जुलाईबुधवारहरेला (Harela)देहरादून
817 जुलाईगुरुवारयू टिरोट की पुण्य तिथि (Death Anniversary of U Tirot Singh)शिलॉन्ग
919 जुलाईशनिवारकेर पूजा (Ker Puja)अगरतला
1020 जुलाईरविवारनियमित साप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
1126 जुलाईशनिवारमहीने के आखिरी शनिवार की छुट्टीसभी राज्य
1227 जुलाईरविवारनियमित सरकारी अवकाशसभी राज्य
1328 जुलाईसोमवारद्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi)गंगटोक