Bhanu Chopra Net worth: क्या आपको पता है कि दिल्ली के गोल्फ लिंक रोड पर 127 करोड़ का आलीशान बंगला किसने खरीदा ? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि बिजनेसमैन भानु चोपड़ा (Bhanu Chopra) ने राजधानी दिल्ली में इस मंहगे बंगले को खरीदा है। इस लग्जरी बंगले को खरीदने वाले भानु चोपड़ा RateGain के फाउंडर हैं। बता दें कि RateGain हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में सॉफ्ट्वेयर के तौर पर एक सर्विस (SaaS)सर्विसेज प्रोवाइड कराती हैय़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भानु चोपड़ा ने इस बंगले को खरीदने के लिए 6.79 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकाई है। इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 24 फरवरी 2023 को हुई थी। आपको बता दें कि यह दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक है और यहां कई सारे VIP और डिप्लोमेट्स रहते हैं।

Bhanu Chopra करियर

बात करें करियर की तो 2004 में भानु चोपड़ा ने मार्केट में एक गैप देखा और फिर एक कंपनी बनाई। उस समय वह Deloitte के साथ एक कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे और उन्हें अकसर ही अमेरिका व यूरोप के बीच यात्रा करनी पड़ती थी। उस समय उन्हें बेस्ट फ्लाइट रेट चेक करने के लिए काफी समय खर्च करना पड़ता था। इसके बाद उन्होंने ग्राहकों के लिए प्राइस कंपैरिजन करने वाली वेबसाइट के तौर पर RateGain शुरू करने का आइडिया आया।

कुछ ऐसा रहा Bhanu Chopra का सफर

भानु चोपड़ा की कंपनी बूटस्ट्रैप थी और उनके पास प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए कोई कैपिटल नहीं थी। इसके चलते उन्हें B2B सेगमेंट पर ध्यान देना पड़ा। जिससे उन्हें पहले ही साल में मुनाफा हुआ। आपको बता दें कि फिलहाल उनकी कंपनी के पास SpiceJet, Indigo, Singapore Airline और Trivago, Booking, Expedia और Cleartrip जैसे क्लाइंट हैं। उनकी कंपनी का हेडक्वार्टर नोएडा में है।

Bhanu Chopra पढ़ाई

भानु चोपड़ा ने अमेरिका में Indiana University से फाइनेंस ऐंड कंप्यूटर साइंस की मास्टर डिग्री हासिल की है। वह India Angel Network के साथ भी एक निवेशक के तौर पर जुड़े रहे हैं। इसके अलावा, वह सिंगापुर की की हॉस्पिटैलिटी फर्म Red Doorz के डायरेक्टर भी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भानु चोपड़ा की नेट वर्थ करीब 2672 करोड़ रुपये है। जबकि उनकी कंपनी का टर्नओवर 6750 करोड़ रुपये है।

Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए रजिस्ट्री डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, महंगे आलीशान बंगले को भानु चोपड़ा और मेघा चोपड़ा के नाम पर 24 फरवरी 2023 को रजिस्टर्ड कराया गया था।