इटली की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बेनेली जल्द ही अपनी फ्लैगशिप बाइक को भारत में लॉन्च करने जा रही है। Benelli 302R को पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च कर चुकी है जिसके बाद इसको 2021 में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने वाली बेनेली की ये एकमात्र लिस्टेड बाइक है। तो आइए जानते हैं क्या हैं बेनेली 302 आर की खासियतें, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Benelli 302R:सबसे पहले बात करें बेनेली 302 आर के लुक और बॉडी की तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च हुई इस बाइक में भारत के बाजार को ध्यान में रखते हुए काफी चेंज किए गए हैं। ये बाइक पहली नजर में ही स्पोर्टी बाइक का फील दे रही है। बॉडी एकदम सॉलिड और शानदार ग्राफिक्स से लोड की गई है। बाइक के हैडलेंप को अपडेट किया गया है साथ ही फ्यूल टैंक को ज्यादा कैपिसिटी वाला बनाकर डिजायन में बदलाव भी किया गया है।
Benelli 302R: तकनीक का प्रयोग करते हुए बाइक में एलईडी इंडीकेटर्स दिए गए हैं। भारतीय सड़कों के पर चलने के लिए इस बाइक की सीट में बदलाव करते हुए इसको पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। बाइक के फ्रेम को भी थोड़ा सा परिवर्तित किया गया है ताकि इस बाइक को साधारण लंबाई वाला राइडर भी आसानी से चला सके। (ये भी पढ़ें- क्लासिक 350 का नया मॉडल लॉन्च करेगी रॉयल एनफील्ड, यहां जानिए कीमत स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर बात
Benelli 302R: कंपनी ने बाइक में अपग्रेड किया गया 302 सीसी का इंजन दिया है जो पैरेलल ट्वीन वाल्व और लिक्विड कूल तकनीक से लैस है। साथ ही कंपनी ने इस बाइक के वजन को भी थोड़ा कम किया है जिसके बाद इस बाइक का कुल वजन 182 किलोग्राम तक हो सकता है। 302 सीसी के इंजन वाली बेनेली 302 आर 38.26 पीएस की पावर और 26.5 एनएम का टार्क जनरेट कर सकती है।
Benelli 302R: भारतीय सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए कंपनी ने इसमें सस्पेंशन का खास ध्यान रखा है जिसके लिए बाइक के फ्रंट में फोर्क्स से लैस 41 एमएम का सस्पेंशन सिस्टम और रियर में मोनोशॉक से लैस सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो बाइक के फ्रंट में 260 एमएम वाला पेटल डिस्क ब्रेक और रियर टायर में 240 एमएम पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। भारतीय मानको को ध्यान में रखते हुए बाइक में डुअल चैनल वाला एबीएस सिस्टम भी डाला गया है।
Benelli 302R: बेनेली 302 आर के तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने के बाद बात आती है कीमत की तो भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला होगा टीवीएस की अपाचे आरआर 310 से जिसके बाद ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 3.50 हजार की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकताी है।