आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने जोर दिया है कि भारत कम ब्याज दर व्यवस्था की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन में बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है।
दास ने कहा कि अब उम्मीद की जानी चाहिए कि बैंक प्रभावी तरीके से दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देंगे। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत पहले ही हो चुकी है। कोष की सीमान्त लागत आधारित दर को अपनाया गया है। इससे ब्याज दरों में मामूली कमी आई है। उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि बैंक प्रभावी तरीके से दरों में कटौती को उपभोक्ताओं की ओर स्थानांतरित करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि बैंक इस दिशा में कदम उठाएंगे।’