Bank Holidays October 2024: फेस्टिव सीजन वाले महीने की शुरुआत हो गई है। अक्तूबर 2024 में त्योहारों के चलते कई दिनों की सरकारी छुट्टियां पड़ रही हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, देशभर में अक्टूबर में कुल 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इन सरकारी छुट्टियों में पब्लिक हॉलिडे, रीजनल हॉलिडे और रविवार व दूसरे व चौथे शनिवार को होने वाली रेगुलर हॉलिडे शामिल हैं। बता दें कि देशभर में अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां वहां मनाए जाने वाले त्योहारों के आधार पर होती हैं।

अक्तूबर में दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली और महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) जैसे बड़े दिन हैं। ध्यान रहे कि इन दिनों बैंकों में छुट्टी होने के बावजूद ग्राहक नेट बैंकिंग, ATM, मोबाइल एप्लिकेशन और बैंक वेबसाइट के जरिए बैंकिंग सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं।

7th Pay Commission: दिवाली से पहले सरकार का तोहफा, केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के इस भत्ते में इजाफा, बढ़ जाएगी सैलरी

आपको बता दें कि सितंबर में कुल 12 दिनों के लिए बैंक बंद थे और इन छुट्टियों में गणेश चतुर्थी, ओणम, ईद-ए मिलाद व नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल थे।

आपको बता दें कि आरबीआई ने छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा है। इनमें Real-Time Gross Settlement Holiday, Banks’ Closing of Accounts Holiday और Holidays Under the Negotiable Instruments Act शामिल हैं। बैंक महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। 2015 में RBI ने प्राइवेट व PSU बैंक के हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रखने का फैसला किया था।

रेल यात्री जरूर ध्यान दें! रेलवे ने इस वजह से बदल दिया इन ट्रेनों का समय, ये रही रेलगाड़ियों की पूरी लिस्ट

2 अक्टूबर को देशभर में सरकारी छुट्टी: 2 October Gandhi Jayanti holiday

आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर देशभर में सरकारी छुट्टी रहेगी। इस मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई ऐसा काम है जो बैंक ब्रांच जाकर ही हो सकता है तो उसे आज ही निपटा लें। क्योंकि कल यानी बुधवार, 2 अक्तूबर को बैंक नहीं खुलेंगे।

हम आपको बता रहे हैं अक्टूबर 2024 में बैंक हॉलिडे की फुल लिस्ट (Bank Holidays October 2024)

1 अक्टूबर (मंगलवार) को जम्मू में विधानसभा चुनाव के मौके पर छुट्टी रहेगी।

2 अक्टूबर(बुधवार) को गांधी जयंती/महालया अमावस्या के मौके पर देशभर में सरकारी छुट्टी है।

3 अक्टूबर (गुरुवार) को नवरात्रि का पहला दिन है और राजस्थान में इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।

10 अक्टूबर (गुरुवार) को दुर्गा पूजा (महासप्तमी) के मौके पर त्रिपुरा, असम, नागालैंड और बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

12 अक्टूबर (शनिवार) को दशहरा/विजयदशमी है और बैंकों में महीने के दूसरे शनिवार के चलते नियमित अवकाश रहेगा।

14 अक्टूबर ( सोमवार) को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

16 अक्टूबर(बुधवार) को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर त्रिपुरा और बंगाल में छुट्टी रहेगी।

17 अक्टूबर (गुरुवार) को महर्षि वाल्मीकि जयंती/बीहू के मौके पर कर्नाटक, असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

26 अक्टूबर (शनिवार) को जम्मू-कश्मीर दिवस के अवसर पर जम्मू व श्रीनगर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

31 अक्टूबर (गुरुवार) को दीवाली (Deepawali)/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल/नरक चतुर्दशी के जन्मदिन के मौके पर अधिकतर राज्यों में छुट्टी है। त्रिपुरा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर और मेघालय को छोड़कर बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday in October

अवसरतारीखदिन
महात्मा गांधी जयंती Mahatma Gandhi’s Birthday (Gazetted)2 अक्टूबरबुधवार
दशहरा, महा सप्तमी (Maha Saptami)10 अक्टूबरगुरुवार
दशहरा, महा अष्टमी/नवमी (Maha Ashtami) / Dussehra (Maha Navmi)11 अक्टूबरशुक्रवार
दशहरा (Gazetted)12 अक्टूबरशनिवार
महर्षि वाल्मीकि जयंती Maharishi Valmiki’s Birthday17 अक्टूबरगुरुवार
करवा चौथ (Karva Chouth)20 अक्टूबररविवार
दिवाली (Gazetted)31 अक्टूबरगुरुवार