बैंकिंग के डिजिटल (Digital Banking) हो जाने के बाद भी कई काम निपटाने के लिए बैंक जाने की जरूरत पड़ ही जाती है। केवाईसी (KYC) से लेकर चेक क्लियरेंस जैसे कई महत्वपूर्ण काम ऐसे हैं, जो ऑनलाइन या डिजिटल नहीं हो पाते हैं। इनके अलावा भी कुछ अन्य कामों के लिए ग्राहकों को बैंक के ब्रांच (Bank Branch)जाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे ग्राहकों को इस सप्ताह परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एक के बाद एक त्योहारों के चलते इस सप्ताह ज्यादातर दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। नवंबर महीने में त्योहारों के चलते बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays in November 2021) की भरमार है।

दिवाली के कारण इन दिनों पड़ेगा बैंकिंग पर असर

इस सप्ताह के पहले कामकाजी दिन यानी सोमवार एक नवंबर को कर्नाटक और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे। कर्नाटक में कन्नड़ राज्योत्सव के चलते तो मणिपुर में कुटी त्योहार के चलते बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। इसके बाद तीन नवंबर को नर्क चतुर्दशी पर देश के कई हिस्सों विशेषकर कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे। सप्ताह की तीसरी छुट्टी चार नवंबर को होगी। चार नवंबर को दिवाली अमावस्या, लक्ष्मी पूजन, दीपावली और काली पूजा के चलते लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन सिर्फ कर्नाटक में बैंक खुलेंगे।

इसी सप्ताह हैं इन त्योहारों की छुट्टियां

पांच नवंबर को दीवाली (बाली प्रतिपदा), विक्रम संवत, नव वर्ष दिवस और गोवर्धन पूजा के मौके पर गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस हफ्ते का आखिरी अवकाश छह नवंबर को शनिवार के दिन रहेगा। इस दिन भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, दीपावली, निंगोल चक्कूबा के मौके पर सिक्किम, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

पूरे महीने त्योहारी छुट्टियों की भरमार

इस सप्ताह के बाद भी नवंबर में बैंकों की छुट्टियों की भरमार है। 10 और 11 नवंबर को छठ पूजा के चलते बिहार में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 12 नवंबर को वांगला त्योहार के चलते मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और जम्मू कश्मीर में बैंकों की शाखाओं के दरवाजे बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: अब इस सरकारी बैंक को लगा 266 करोड़ का चूना, जानें कैसे हो जाते हैं इतने बड़े फ्रॉड

छह दिन साप्ताहिक अवकाश से बंद रहेंगे बैंक

22 नवंबर को कनकदास जयंती के अवसर पर कर्नाटक में बैंकों के कामकाज बंद रहेंगे। 23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम के चलते मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा सात नवंबर, 14 नवंबर, 21 नवंबर और 28 नवंबर को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 13 नवंबर को दूसरा शनिवार और 27 नवंबर को चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंकों का कामकाज बंद रहेगा।