Bank holiday in january: जनवरी 2023 की शुरुआत ही बैंक में छुट्टी के साथ हुई थी। जनवरी महीने में रिकॉर्ड 16 दिन बैंकों में छुट्टियां पड़ रही हैं। बता दें कि बैंक में छुट्टियों की जानकारी ग्राहकों को भी देना जरूरी होती है ताकि वे अपना बैंक का काम समय से निपटा सकें। आपको बता दें कि हर राज्य में बैंकों की छुट्टियां कई बार अलग-अलग होती हैं।

Banks closed on January 25

बता दें गुरुवार यानी 25 जनवरी को थाई पूसम और मोहम्मद हज़रत अली के जन्मदिन के मौके पर तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

बाबा रामदेव की नेट वर्थ जान रह जाएंगे हैरान, कभी घर-घर बेचते थे दवाई

Republic Day: Banks closed on January 26

इस सप्ताह बैंक एक साथ लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं। जी हां रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस) इस बार शुक्रवार को है। सरकारी छुट्टी के चलते रिपब्लिक डे पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि 26 जनवरी एक गैजेटेड हॉलिडे है।

Banks closed on January 27

27 जनवरी 2024 (शनिवार) को महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी है। यानी इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

Banks closed on January 28

28 जनवरी को बैंकों में रविवार की नियमित छुट्टी रहेगी। यानी एक साथ तीन दिन बैंकों में काम नहीं होगा।

लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बैंक ब्रांच बंद होने का मतलब यह नहीं है कि बैंक से जुड़े कोई काम नहीं होंगे। आप ऑनलाइन बैंकिंग, बैंक मोबाइल ऐप्स के जरिए अपने जरूरत काम कर सकेंगे।

अवसरतारीखदिन
मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन25 जनवरीगुरुवार
रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस)26 जनवरीशुक्रवार
महीने का चौथा शनिवार27 जनवरीशनिवार
नियमित छुट्टी (रविवार)28 जनवरीरविवार