Bank Holidays 2025: आज यानी 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार) से लगातार तीन दिन यानी 1 मई 2025 (गुरुवार) तक बैंकों में छुट्टी रहेगी। बता दें कि बैंकों में मिलने वाला यह सरकारी अवकाश अलग-अलग राज्यों में negotiable instruments act के तहत RBI के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक दिए गए हैं। आज 29 अप्रैल को कई राज्यों में परशुराम जयंती, कल अक्षय तृतीया और 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के चलते बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि जहां कुछ राज्यों में इन मौकों पर सरकारी छुट्टी है, वहीं कुछ राज्य में सामान्य कामकाज होता रहेगा। आपको बताते हैं कि RBI ने कहां-कहां सरकारी छुट्टी दी है। चेक करें क्या आपके शहर में भी आज सरकारी छुट्टी है, हर डिटेल जानें यहां…
29 अप्रैल को बैंक अवकाश (Bank Holiday On April 29)
29 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश है। इस अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे, हालांकि, अन्य राज्यों में कोई सार्वजनिक छुट्टी नहीं है।
30 अप्रैल को बैंक अवकाश (Bank Holiday On April 30)
अक्षय तृतीया, वह दिन जिसे सोने की वस्तुएं जैसे सिक्के, बार और आभूषण खरीदने के लिए शुभ माना जाता है, 30 अप्रैल को पड़ रही है। अक्षय तृतीया के लिए 30 अप्रैल को बेंगलुरु में बैंक बंद हैं।
मई को बैंक अवकाश (Bank Holiday On May 1)
हर साल 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
1 मई को शेयर बाजार की छुट्टी (Stock Market Holiday On May 1)
1 मई को महाराष्ट्र दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। चूंकि बीएसई और एनएसई मुंबई में हैं, इसलिए वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।
चालू रहेंगी डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज
गौर करने वाली बात है कि बैंक ब्रांच आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर में दी गई छुट्टियों के दिन बंद रहेंगे। लेकिन सभी ऑनलाइन व डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी। ग्राहक कैश ट्रांसफर्स और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स सर्विसेज भी इस्तेमाल कर पाएंगे। डिजिटल बैंकिंग और सर्विसेज के साथ यूजर्स हॉलिडे के दिन अपने अकाउंट को बिना रुकावट मैनेज कर सकेंगे।
