Bank Holiday Today: आज यानी 1 अक्टूबर 2025 को नवरात्रि समाप्ति, महा नवमी, दशहरा/आयुधपूजा, विजयादशमी/दुर्गा पूजा (दसैन) के अवसर पर बैंक की छुट्टी है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अक्टूबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार, इन छु्ट्टियों में सार्वजनिक छुट्टी के अलावा, रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसमें कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों में मान्य होती हैं। ऐसे में अगर आज आपको बैंक में कुछ काम है तो यहां चेक करें कि आज आपके शहर में बैंक खुले है या नहीं…

दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस का तोहफा

महा नवमी के अवसर पर आज बैंक बंद है या खुले?

नवरात्रि समाप्ति, महा नवमी, दशहरा/आयुधपूजा, विजयादशमी/दुर्गा पूजा (दसैन) के अवसर पर 1 अक्टूबर 2025 को अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, इटानगर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, कोची, तिरुवनंतपुरम में बैंक की छुट्टी है।

बैंक हॉलिडे होने के बावजूद (Negotiable Instruments Act के तहत) कई ऑनलाइन सुविधाएं सामान्यत: चालू रहती हैं –

नेट बैंकिंग

नेट बैंकिंग सुविधाएं बैंक हॉलिडे होने के बावजूद चालू रहती है। आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल पे कर सकते हैं, अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं।

Tata Capital IPO: तय हो गया प्राइस बैंड, 6 अक्टूबर से लगा सकेंगे पैसा, जानें GMP समेत बाकी डिटेल

ATM/डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन

बैंक हॉलिडे होने के बावजूद ATM/डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन चालू रहते हैं। आप पैसे निकाल सकते हैं या POS पेमेंट कर सकते हैं।

UPI

बैंक हॉलिडे के दिन आप PhonePe, Google Pay, Paytm आदि UPI इस्तेमाल भी बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।

इस सप्ताह कितने दिन रहेंगे बैंक बंद?

डेटदिनछुट्टी की वजहशहर/राज्य
2 अक्टूबरगुरुवारमहात्मा गांधी जयंती / दशहरा / विजयदशमी / दुर्गा पूजा (दसैन) / श्री श्री शंकरदेव का जन्मोत्सवअहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, कानपुर, कोची, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा
3 अक्टूबरशुक्रवारदुर्गा पूजा (दसैन)गंगटोक
4 अक्टूबरशनिवारदुर्गा पूजा (दसैन)गंगटोक, कोलकाता