Bank Holiday Today, 26 July: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, आज यानी महीने के चौथे शनिवार, 26 जुलाई 2025 को बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि देशभर में हर रविवार को बैंकों में अवकाश रहता है। इसके अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

आज 26 जुलाई को बैंक क्यों बंद हैं?

आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक आमतौर पर बंद रहते हैं। हालांकि, पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को बैंकों में काम होता है।

दिल्ली से मुंबई तक सस्ता हुआ सोना! चेक करें 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट दाम, कहां मिल रहा सबसे कम रेट?

यही वजह है कि आज 26 जुलाई को महीने के चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी।

बैंकों में किस-किस तरह की छुट्टियां हैं?

आरबीआई ने सभी बैंक हॉलिडे को तीन कैटेगिरी में बांटा हुआ है लेकिन निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (Negotiable Instruments Act), रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (Real-Time Gross Settlement- RTGS) छुट्टियां और बैंकों अकाउंट को बंद करना।

PM Fasal Bima Yojana: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? यहां जानें पूरा प्रोसेस

शनिवार, 26 जुलाई, 2025 को Negotiable Instruments Act के तहत अवकाश के रूप में कैटेगराइज़ किया गया है, जो चेक और प्रॉमिसरी पत्र जारी करने को नियंत्रित करता है।

क्या जुलाई में अभी और छुट्टियां हैं?

आपको बता दें कि 27 जुलाई को रविवार है और इस दिन बैंकों में नियमित अवकाश होता है। इस अलावा 28 जुलाई को गंगटोक में द्रुक्पा त्शे-ज़ी के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे।

छुट्टी के दिन ये सुविधाएं रहेगी चालू

आप बैंक की छुट्टी के दिन भी एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बिना किसी रूकावट के ऑनलाइन लेन-देन, बिल भुगतान और अन्य ऑनलाइन सेवाएं का इस्तेमाल कर सकते हैं।