Bank Holiday Today: आज यानी 27 जून, शुक्रवार को रथ यात्रा / कांग के अवसर पर कई जगह में बैंक बंद रहने वाले हैं। बता दें कि आरबीआई हर वर्ष ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इन छु्ट्टियों में सार्वजनिक छुट्टी के अलावा, रविवार, चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल होती हैं। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट की प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होती। इस कारण अगर आपको कोई बड़ा लेन-देन करना है , तो आप छुट्टी के दिन नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आप किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो यह जानकारी दी गई है कि आज आपके शहर में बैंक बंद है या फिर खुले, आइए जानते हैं…

27 जून को इन जगहों में बंद रहेंगे बैंक

आज ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे। इसकी वजह रथ यात्रा है, जिसे मणिपुर में ‘कांग’ के नाम से जाना जाता है। बता दें कि यह एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है,विशेष रूप से ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए प्रसिद्ध है। इस दिन कई श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथ यात्रा में शामिल होते हैं। 1 जुलाई से बदलेंगे रेलवे से लेकर ATM तक पैसों से जुड़े ये नियम

जून महीने की बाकी छुट्टियां

– 28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार के चलते सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 29 जून (रविवार) – रविवार।
– 30 जून (सोमवार) – रेमना नी (शांति दिवस) के दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे। EPFO के ग्राहकों के लिए खुशखबरी

यूपीआई से नेटबैंकिंग तक बैंक की छुट्टी होने पर भी चालू रहेंगी ये सुविधाएं

आप बैंक की छुट्टी होने पर भी बिना किसी परेशानी के यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप नेटबैंकिंग और मोबाइल ऐप जैसी कई सारी डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप छुट्टी वाले दिन बिना किसी परेशानी के एटीएम से कैश भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा, आप बिंना चिंता के अधिकतर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।