Bank Holiday Today : दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली, गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज यानी 21 अक्टूबर 2025 को बैंक की छुट्टी है। ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह छुट्टी दी है। बता दें कि सभी राज्यों में स्थानीय त्योहार के चलते बैंकों में सरकारी छुट्टी भी अलग-अलग दिन होती है। इसी वजह से अगर आपको आज आपको बैंक में कुछ काम है तो यहां चेक कर ले कि आपके शहर में बैंक खुले है या बंद…

Bank Holiday Today: क्या आज बैंक बंद है या खुले?

आज दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली, गोवर्धन पूजा के अवसर पर बेलापुर, भोपाल, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, जम्मु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, श्रीनगर बैंक की छुट्टी है।

Gold/Silver Rate Today LIVE: दिल्ली-नोएडा से लेकर हैदराबाद-चेन्नई तक, यहां जानें लेटेस्ट रेट

बैंक की छुट्टी के दिन भी मिलती रहेंगी ऑनलाइन और नेट बैंकिंग की सुविधाएं

आप बिना किसी परेशानी के बैंक की छुट्टी के दिन भी कई सारी ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें नेट बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक शामिल है।

यूपीआई

आप बैंक की छुट्टी के दिन यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपना पैसे भेज और पैसा रिसीव भी कर सकते हैं। बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग

नेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल छुट्टी के दिन बिना किसी रुकावट के किया जा सकता हैं।

EPFO Pension Rules: रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन? जानिए नियम और कैलकुलेशन

अक्टूबर बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट (Bank Holiday October 2025 List)

डेटदिनछुट्टी / त्यौहारकिन-किन शहरों/राज्यों में बंद
1 अक्टूबरबुधवारनवरात्रि समाप्ति / महानवमी / दशहरा / आयुध पूजाअगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादुन, गंगटोक, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलॉन्ग, तिरुवनंतपुरम
2 अक्टूबरगुरुवारगांधी जयंती / विजयादशमीलगभग सभी बड़े शहर (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल, इटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा आदि)
3 अक्टूबरशुक्रवारदुर्गा पूजा (दशैन)गंगटोक
4 अक्टूबरशनिवारदुर्गा पूजा (दशैन)गंगटोक
6 अक्टूबरसोमवारलक्ष्मी पूजाअगरतला, कोलकाता
7 अक्टूबरमंगलवारमहर्षि वाल्मीकि जयंती / कुमार पूर्णिमाबेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, शिमला
10 अक्टूबरशुक्रवारकरवाचौथशिमला
18 अक्टूबरशनिवारकाती बिहूगुवाहाटी
20 अक्टूबरसोमवारदिवाली / नरक चतुर्दशी / काली पूजालगभग सभी बड़े शहर (अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा आदि)
21 अक्टूबरमंगलवारदिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)बेलापुर, भोपाल, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, जम्मु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, श्रीनगर
22 अक्टूबरबुधवारबली प्रतिप्रदा / नया संवत्सर / गोवर्धन पूजाअहमदाबाद, बैलाग्राम, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर
23 अक्टूबरगुरुवारभाई दूज / चित्रगुप्त जयंतीअहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, शिमला
27 अक्टूबरसोमवारछठ पूजा (संध्या अर्घ्य)कोलकाता, पटना, रांची
28 अक्टूबरमंगलवारछठ पूजा (प्रातः अर्घ्य)पटना, रांची
31 अक्टूबरशुक्रवारसरदार वल्लभभाई पटेल जयंती / राष्ट्रीय एकता दिवसअहमदाबाद