Bank Holiday Today 19 Feb, Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2025: आज यानी 19 फरवरी 2025 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक बंद रखने की घोषणा की है। यानी आज अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो या तो उसे ऑनलाइन निपटा लीजिए या फिर कल का इंतजार करिए। जी हां, आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती (chhatrapati shivaji jayanti) के मौके पर महाराष्ट्र में सरकारी छुट्टी है। हालांकि, देश के बाकी राज्यों में आम दिन की तरह ही बैंक खुलेंगे।
19 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक
जैसा कि हमने बताया कि आज वीर शिवाजी महाराज का जन्मदिवस है। और महाराष्ट्र में आज सरकारी छुट्टी है। जिसके चलते राज्यभर के सरकारी और निजी सभी बैंक आज बंद रहेंगे। बता दें कि इस मौके पर मराठा राज्य में तरह-तरह की झांकिया निकलने के साथ ही आयोजन भी होते हैं।
फरवरी में आने वाली सरकारी छुट्टियां (February Bank Holiday List)
20 फरवरी (गुरुवार): राज्य दिवस के मौके पर आइज़ोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि के मौके पर अहमदाबाद, ऐजवाल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
भले ही बैंक आज बंद हों, लेकिन ग्राहक अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं। जी हां, छुट्टियों के दिन भी अब ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए सभी जरूरी बैंकिंग सर्विसेज चालू रहती हैं। मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए आप अधिकतर बैंकिंग काम घर बैठे निपटा सकते हैं। इसके अलावा ATM सर्विसेज भी आमदिनों की तरह ही काम करती रहेंगी।
28 फरवरी (शुक्रवार): लोसर के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
आरबीआई बैंक ने छुट्टियों को तीन कैटिगिरी में बांटा है:
-Real-Time Gross Settlement Holiday
-Banks’ Closing of Accounts Holiday
-Holidays Under the Negotiable Instruments Act
2015 में, RBI ने घोषणा की थी कि भारत में निजी और PSU दोनों बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। शेष शनिवार को बैंक पूरे दिन चालू रहेंगे। रविवार को देशभर के बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा, राज्य-विशिष्ट त्योहारों के दौरान, बैंक केवल उन राज्यों में बंद रहेंगे, जबकि राष्ट्रीय त्योहारों के दौरान, देश भर में बैंक बंद रहेंगे।