Bank Holiday Next Week: देश त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है।दुर्गा पूजा, दशहरा और गांधी जयंती के चलते अगले हफ्ते बैंक बंद रहने वाले है। अगर आपको इस दौरान में बैंक कुछ काम है तो आप यहां चेक के लें कि इस दौरान आपके शहर में बैंक बंद रहेंगे या खुले…
अगले सप्ताह छुट्टियों की भरमार
29 सितंबर 2025
29 सितंबर 2025 (सोमवार) को महासप्तमी के कारण असम, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में बैंक की छुट्टी रहने वाली है।
30 सितंबर 2025
30 सितंबर 2025 को महाअष्टमी है, जिस वजह से कोलकाता, पटना, रांची, अगरतला, भुवनेश्वर, इम्फाल, जयपुर, गुवाहाटी में बैंक की छुट्टी रहने वाली है।
1 अक्टूबर 2025
नवरात्रि समाप्त/महा नवमी/दशहरा/आयुधपूजा, विजयादशमी/दुर्गा पूजा (दसैन) की वजह से 1 अक्टूबर 2025 को अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, ईटानगर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक रहने वाले हैं।
रामलीला से चमकेगा बाजार, दिल्ली में 650 रामलीलाएं, एक हजार करोड़ के कारोबार की है उम्मीद
2 अक्टूबर 2025
अगर्तला, अहमदाबाद, आइज़ॉल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा इन सभी शहरों में 2 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।
3 अक्टूबर 2025
3 अक्टूबर को सिर्फ Gangtok (गंगटोक) में बैंक बंद रहेंगे।
कौन हैं श्रीकांत बडवे जो बने 14000 करोड़ के साम्राज्य के मालिक
4 अक्टूबर 2025
4 अक्टूबर को भी केवल Gangtok (गंगटोक) में ही बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
मिलती रहेंगी ये सुविधाएं
बैंक की छुट्टी होने के बावजूद भी आप कई सारी ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। आप यूपीआई का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं और इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन आपको KYC अपडेट कराना, कैश जमा या निकालना, लॉकर की सुविधा लेना आदि के लिए बैंक के जाना पड़ सकता है ऐसे में बैंक की छुट्टियों के बारे में पहले ही पता कर लेना आपके लिए बेहतर रहता है।