Bank Holiday: देशभर में बैंकों की छुट्टी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिस्ट के हिसाब से तय होती हैं। सितंबर 2024 में कुल 15 दिन दिन बैंकों में काम नहीं होगा। यानी 15 दिन Bank Holiday घोषित किया गगया है। इनमें महीने के नियमित रविवार के अवकाश के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार की भी छुट्टी शामिल है। और अब कुछ राज्यों में 14 से 18 सितंबर के बीच लगातार पांच दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) लिस्ट के मुताबिक, 14 से 18 सितंबर तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे।

गुड न्यूज! केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में अब नहीं होगी देरी, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, चेक करें सारी डिटेल्स

Bank Holiday in September 2024

-14 सितंबर (शनिवार) को देशभर में महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी है।

-15 सितंबर (रविवार) को देशभर में रविवार का नियमित अवकाश रहेगा।

-16 सितंबर (सोमवार) को बारवफात के चलते अहमदाबाद, बेंगलुरु, ऐजवाल, देहरादून, चेन्नई, इम्फाल, हैदराबाद और जम्मू में बैंकों में सरकारी छुट्टी रहेगी।

-17 सितंबर (मंगलवार) को मिलाद-उन-नबी के मौके पर बैंकों में अवकाश घोषित किया गया है। और गंगटोक व रायपुर में बैंक बंद रहेंगे।

-18 सितंबर (बुधवार) को पंग-लहबसोल (Pang-Lhabsol) के चलते गंगटोक में बैंक नहीं खुलेंगे।

Sitaram Yechury Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए CPM (M) महासचिव सीताराम येचुरी, जानें प्रॉपर्टी और धन-दौलत की डिटेल

गौर करने वाली बात है कि देशभर में अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और दूसरे आयोजनों के हिसाब से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) छुट्टियों की लिस्ट तैयार करता है। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग होते हैं।

बता दें कि देशभर में सभी बैंकों में छुट्टी रहने पर भी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज काम करते रहेंगे। इसके अलावा बैंक के ATM की सर्विसेज भी कैश विड्रॉल के लिए चालू रहेंगी।

Bank Holiday in September Full List

तारीखछुट्टीराज्य
1 सिंतबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी
4 सितंबर (बुधवार)तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवागुवाहटी
7 सितंबर (शनिवार)गणेश चतुर्थीअहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी समेत देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टी
8 सितंबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी
14 सितंबर (शनिवार)दूसरा शनिवार/ कर्मा पूजा/फर्स्ट ओणमकोच्चि, तिरुवनंतपुरम समेत देशभर में छुट्टी
15 सितंबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी
16 सितंबर (सोमवार)बारावफात (Id-e Milad)देशभर में छुट्टी
17 सितंबर (मंगलवार)मिलाद-उन-नबीगंगटोक और रायपुर
18 सितंबर (बुधवार)पंग-लहबसोलगंगटोक
20 सितंबर (शुक्रवार)ईद-ए-मिलाद-उल-नबीजम्मू और श्रीनगर
21 सितंबर (शनिवार)श्री नारायण गुरु समाधि दिवसकोच्चि और तिरुवनंतपुरम (केरल)
22 सितंबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी
23 सितंबर (सोमवार)महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवसजम्मू और श्रीनगर
28 सितंबर (शनिवार)चौथा शनिवारदेशभर में छुट्टी
29 सितंबर (रविवार)नियमित अवकाशदेशभर में छुट्टी