Bank Holiday August 2025 List: आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने 6-7 दिन नहीं, बल्कि 15 दिन बैंक की छु्ट्टी रहने वाली है। इन छुट्टियों में सार्वजनिक छुट्टियों के अलावा, दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर वर्ष ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट की प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होती। ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक में कुछ काम है तो पहले ही यह बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लें…

अगस्त 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट (August 2025 holidays Complete list)

8 और 13 अगस्त को बैंक की छुट्टी

8 अगस्त (शुक्रवार) को टेंडोंग लो रम फात के अवसर पर गंगटोक, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। वही, 13 अगस्त (बुधवार) को देशभक्त दिवस समारोह के अवसर पर केवल इम्फाल, मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।

9 अगस्त को बैंक की छुट्टी

कई राज्यों में शनिवार, 9 अगस्त को रक्षा बंधन और झूलन पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाएगा। अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, यह त्यौहार दूसरे शनिवार को पड़ रहा है, इसलिए इन राज्यों के बैंक नियमित सप्ताहांत अवकाश के तहत बंद रहेंगे।

ट्रंप का 25% ‘ट्रैरिफ बम’! इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा समेत इन प्रोडक्ट कैटेगिरी पर पड़ेगा सबसे बुरा असर – यहां देखें FULL LIST

15 और 16 अगस्त को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

15 अगस्त को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे और जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार, 16 अगस्त को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इनमें अहमदाबाद, आइज़ोल, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, श्रीनगर और विजयवाड़ा शामिल हैं।

19 अगस्त और 25 अगस्त को बैंक की छुट्टी

महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती के अवसर पर मंगलवार, 19 अगस्त को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

शुक्रवार, 25 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के कारण गुवाहाटी, असम में बैंक बंद रहेंगे।

US Tariff Explained: भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत टैक्स का क्या पड़ेगा असर? जानें बाकी देशों पर कितना टैरिफ

27 और 28 अगस्त को बैंक की छुट्टी

27 अगस्त (बुधवार) को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद रहेंगे।

28 अगस्त को नुआखाई के अवसर पर बैंक भुवनेश्वर, ओडिशा और पणजी, गोवा में फसल उत्सव नुआखाई के लिए बंद रहेंगे।

अगस्त 2025 में छुट्टियों की डेटदिनइस वजह से बंद रहेंगे बैंककिन राज्य और शहर में बंद रहेंगे बैंक
8 अगस्त शुक्रवारतेंदोंग ल्हो रुम फातसिक्किम
9 अगस्तशनिवाररक्षाबंधन / झूलन पूर्णिमागुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश
13 अगस्त बुधवारपैट्रियट्स डेमणिपुर
15 अगस्तशुक्रवारस्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष / जन्माष्टमी (स्मार्त)पूरे भारत में
16 अगस्त शनिवारजन्माष्टमी (कृष्ण जन्माष्टमी / कृष्ण जयंती)गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, श्रीनगर, आंध्र प्रदेश
19 अगस्त मंगलवारमहाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिवसमणिपुर
25 अगस्त सोमवारसंत श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथिअसम
27 अगस्त बुधवारगणेश चतुर्थीगुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश
28 अगस्तगुरुवारनुआखाई / गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)ओडिशा, गोवा

हॉलिडे के दिन भी बिना रुकावट कर सकते हैं बैंक से जुड़े ये सारे काम

आज के समय में मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के वजह से कई सारे काम काफी आसान हो गए है। आजकल मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस चेक करना, बिल भरना और यहां तक कि लोन के लिए आवेदन करना भी आसान हो गया है। इन कामों के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है। इन कामों को आप काफी आसानी से घर बैठे ही कर सकते हैं।