Nitin Gadkari on Bajaj Freedom 125: बजाज ने कुछ दिनों पहले दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च की है। और लॉन्च के तुरंत बाद ही ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या Bajaj Freedom 125 की कीमतों में कमी आएगी? केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बजट में ऑटोमोबाइल और EV सेक्टर से जुड़े बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है। बजाज फ्रीडम 125 की कीमत कम होने की खबरों के पीछे वजह है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का वो बयान जिसमें उन्होंने इस सीएनजी बाइक के दाम 1 लाख रुपये से कम करने की बात कही है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के सीईओ राजीव बजाज से इस व्हीकल का दाम 1 लाख रुपये से कम रखने की बात कही है।

Patanjali Ayurved: अब नहीं मिलेंगे पतंजलि आयुर्वेद के ये 14 प्रोडक्ट्स, लाइसेंस रद्द होने के बाद बिक्री बंद, चेक करें पूरी लिस्ट

बजाज फ्रीडम 125 के लॉन्च के साथ ही टू-व्हीलर इंडस्ट्री में बड़ी क्रान्ति आने की उम्मीद है। ट्रेडिशनल पेट्रोल मोटरसाइकिल की तुलना में सीएनजी व्हीकल ज्यादा कॉस्ट-इफेक्टिव और पर्यावरण के लिए बेहतर होते हैं। नई बजाज बाइक की ऑपरेटिंग कॉस्ट की बात करें तो ICE मोटरसाइकिल की तुलना में यह 50 फीसद तक कम है।

नितिन गडकरी ने क्या कहा?

पुणे में 5 जुलाई को बजाज फ्रीडम के लॉन्च में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं राजीव जी से यह निवेदन करूंगा कि व्हीकल का दाम 1 लाख रुपये से कम रखें। इससे यह देश में ज्यादा लोकप्रिय होगी और लोगों को एक साल में ही अपना पैसा वापस मिल जाएगा क्योंकि ऐवरेज के चलते इसमें काफी फायदा है। इसका डिजाइन खूबसूरत है। मैं सोच रहा था इसकी सीएनजी टैंक है कहां’

करोड़ों जियो ग्राहकों की मौज! इस सस्ते प्लान में फ्री Netflix, 300GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बजाज फ्रीडम 125 के फीचर्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘क्वॉलिटी को लेकर कोई संदेह नहीं है। सच कहूं तो क्वॉलिटी और क्लैरिटी 21वीं सदी की सबसे बड़ी कैपिटल हैं। क्वॉलिटी में बहुत सुधार है। औरमैं खुश हूं कि नई मोटरसाइकिल की क्वॉलिटी काफी बढ़िया है। इस नई पहल, बढ़िया क्वॉलिटी और डिजाइन के साथ 100 प्रतिशत आपको दुनिया में ज्यादा मार्केट मिलेगा। यह बजाज ऑटो की सक्सेस स्टोरी है।’ उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर एक्सपोर्ट करने वाला देश है।

Bajaj Freedom 125 Price in india

बजाज फ्रीडम 125 को भारत में तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। Freedom 125 NG04 Disc LED की दिल्ली में कीमत 95,000 रुपये, Freedom 125 NG04 Drum LED की कीमत 1,05,000 रुपये और Freedom 125 NG04 Drum की कीमत 1,10,000 रुपये है।

बजाज का दावा है कि नई फ्रीडम सीएनसी 1 किलो CNG में 102 किलोमीटर चलती है यानी सीएनजी के एक फुल टैंक में यह करीब 200 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करेगी। सीएनजी टैंक सीट के नीचे दिया गया है और इसकी क्षमता दो किलोग्राम है। इसके साथ एक दो लीटर पेट्रोल टैंक भी है और इसेके साथ ही यह बाइक कुल 330 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी।