Baba Siddique Net Worth: जाने-माने राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता बाबा सिद्दीकी की कल (12 अक्टूबर 2024) रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी बांद्रा स्थित अपने ऑफिस से बाहर निकल रहे थे तभी रात 11.30 बजे के आसपास उन पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाईं गईं और अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई। 66 साल के सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में खासी पैठ रखते थे और अपनी हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल और इफ्तारी पार्टियों के लिए खासे मशहूर थे।

बाबा सिद्दीकी की नेट वर्थ:Baba Siddique Net Worth

बाबा सिद्दीकी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, सिद्दीकी के पास कुल 76 करोड़ रुपये की नेट वर्थ थी। साल 2014 के अपने चुनावी हलफनामे में बाबा सिद्दीकी ने अपनी कुल संपत्ति 76 करोड़ रुपये बताई थी। एफिडेविट में उन पर 23.59 करोड़ रुपये कर्ज होने की भी जानकारी दी गई थी।

इस कार की वैल्यू करीब 31 लाख रुपये थी। जबकि उनकी पत्नी के नाम पर Mercedes Benz S Class 350 L कार थी जिसकी वैल्यी 86.54 लाख रुपये थी।

कौन हैं नोएल टाटा? Tata Trusts के चेयरमैन, रतन टाटा के बाद संभाल सकते हैं टाटा ग्रुप की कमान, जानें अभी कर रहे क्या काम

साल 2018 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनकी कई प्रॉपर्टीज़ सीज़ कर दी थी, जिनकी वैल्यू करीब 462 करोड़ रुपये थी। इनमें मुंबई में उनके 33 अपार्टमेंट भी शामिल हैं। बाबा सिद्दीकी पर आरोप थे कि उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए शुरू हुई पुनर्निवास स्कीम में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार किया है।

गोवा जाना हुआ और आसान! रेलवे ने शुरू कर दी नई ट्रेन सर्विस, चेक करें शेड्यूल, स्टॉपेज और टाइमिंग

बाबा सिद्दीकी के एफिडेविट से उनकी चल संपत्ति का खुलासा हुआ था। जिनमें कैश, बैंक डिपॉजिट और कई कंपनियों में उनका निवेश शामिल हैं। उनके पास मर्सिडीज़-बेंज़ जैसी कई लग्जरी और महंगी कारें थीं। बाबा सिद्दीकी के पास करीब 30 करोड़ रुपये के आसपास गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी व गाड़ियां थी।

बांद्रा में उनके पास 4 करोड़ रुपये वैल्यू की प्रॉपर्टी 2014 में थी। इसके अलावा उनके पास 1 करोड़ रुपये और 91 लाख रुपये की कई दूसरी प्रॉपर्टी भी थीं। सिद्दीकी दंपत्ति के पास बांद्रा में कुल 3 करोड़ रुपये और 15 रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी भी थी। उनकी पत्नी के नाम पर बांद्रा, कलीना और सांताक्रूज ईस्ट में भी कई संपत्ति दर्ज थीं।

एफिडेविट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ITR में 2014 में उन्होंने कुल 71 लाख रुपये आय दिखाई थी। जबकि उनकी पत्नी की कुल इनकम 1 करोड़ रुपये थी।

उनके बेटे ज़ीशान सिद्दीकी फिलहाल बांद्रा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। जीशान के 2019 के उनके लेटेस्ट हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये थी जबकि उन पर 76 लाख रुपये कर्ज था।