बाबा रामदेव रुचि सोया का एफपीओ लाने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर रुचि सोया का दुनिया की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में शामिल करने का भी प्‍लान है। वास्‍तव में बाबा रामदेव ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि अपनी आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। उन्‍होंने पतंजलि के बढ़ते कारोबार पर बात करते हुए कहा कि उन्‍होंने हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को छोड़कर सभी एफएमसीजी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

उन्‍होंने इंटरव्‍यू में बात करते हुए कहा कि हिंदुस्‍तान यूनिलीवर ही पतंजलि से ज्‍यादा बड़ी कंपनी है। उन्‍होंने दावा किया है कि वो साल 2025 तक एचयूएल को भी पीछे छोड़ने की योजना बनाई है। उन्‍होंने आगे बात करते हुए कहा कि पतंजलि ने आने वाले 5 सालों में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है। आने वाले 5 साल में और 5 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना बना रहे हैं।

200 देशों तक पहुंचाया योग : उन्‍होंने क‍हा कि हमने योग दो लोगों से 200 देशों तक पहुंचाया है। पतंजलि ने 100 से ज्यादा रिसर्च बेस्‍ड मेडिसीन तैयार की है। उनकी ओर से रुचि सोया का टर्नओवर 16,318 करोड़ रुपए कर दिया गया है। रुचि सोया को 24.4 फीसदी ग्रोथ रफ्तार से आगे लेकर आए हैं। आगे कंपनी का फोकस रिसर्च, हेल्थ, शिक्षा और कृषि पर करने का विचार किया जा रहा है।

जल्‍द आएगा पतंजलि का आईपीओ : कंपनी की ओर से न्यूट्रिशन वाले प्रोडक्ट पर फोकस किया जा रहा है। वूमेन हेल्थकेयर प्रोडक्ट पर भी फोकस है। हमने रुचि सोया जैसी कंपनी को टर्नअराउंड किया है। हम 4,300 करोड़ रुपए का एफपीओ लेकर आ रहे हैं। वहीं पतंजलि के आईपीओ पर भी जल्दी ही खबर आने वाली है।

रुचि सोया के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट : वहीं दूसरी ओर रुचि सोया के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। आंकड़ों के अनुसार आज कंपनी का शेयर 54.20 रुपए की तेजी के साथ 1138.75 रुपए बंद हुआ है। जबकि आज कंपनी का शेयर 1085.10 रुपए पर ओपन हुआ था। जो 1138.75 रुपए के साथ दिन के उच्‍च स्‍तर पर चला गया था।