रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मुखिया राधाकिशन दमानी किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले तक दमानी के 1 हजार करोड़ रुपये के नए बंगले की चर्चा हो रही थी। अब एवेन्यू सुपरमार्ट्स के परफॉर्मेंस की वजह से दमानी सुर्खियों में हैं।

दरअसल, दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप 2.15 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुका है। रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) को ऑपरेट करने वाली इस कंपनी ने मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और ओएनजीसी जैसी कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ एवेन्यू सुपरमार्ट्स देश की 17वीं सबसे मूल्यवान कंपनी भी बन गई। हालांकि, बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर भाव में गिरावट आई लेकिन इसके बावजूद मार्केट कैपिटल में बहुत कमी नहीं आई है।

साल 2017 में लिस्टिंग: एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर भाव की बात करें तो 55 रुपये (1.63 फीसदी) लुढ़क कर 3305 रुपये के स्तर पर आ गया है। आपको बता दें कि ये कंपनी साल मार्च 2017 में लिस्ट हुई थी और पिछले 4 साल में इसने अपने इश्यू प्राइस से 1000 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। लिस्टिंग के समय कंपनी का मार्केट कैपिटल 40,000 करोड़ रुपये से भी कम था।

यह शेयर 604 रुपये पर लिस्ट हुआ था और एक ही दिन में निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया था। कंपनी का शेयर भाव 3,394 रुपये के उच्चतम स्तर को छु लिया है। वहीं, पिछले साल 1900 रुपये का निचला स्तर रहा था।

मुनाफे में है कंपनी: डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में बड़ा मुनाफा हासिल किया है। कंपनी का मुनाफा 52.56 प्रतिशत बढ़कर 41387 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 271.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दिखाया था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स की आय 18.47 प्रतिशत बढ़कर 7,411.68 करोड़ रुपये रही।

पिछले वर्ष इसी अवधि में आय 6,255.93 करोड़ रुपये थी। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कुल खर्च 6,916.24 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के 5,957.53 करोड़ रुपये के खर्च से 16.09 प्रतिशत अधिक है। आपको बता दें कि डी-मार्ट के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्केट में दमानी परिवार के 82 फीसदी शेयर हैं। Forbes के मुताबिक दमानी 2020 में देश के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए थे। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)