मोबाइल एप्प आधारित टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली ओला ने अपने एप्प के जरिये गुड़गांव और नोएडा में आटो-रिक्शा सेवा शुरू किये जाने की आज घोषणा की। कंपनी ने विज्ञप्ति में आज यह जानकारी दी। कंपनी का दावा है कि ओला आटो गुड़गांव और नोएडा में 5 रुपये प्रति किलोमीटर पर 24 घंटे उपलब्ध होगा।
इन दो बाजारों के साथ ओला आटो अब बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, चंडीगढ़, इंदौर, जयुपर तथा मैसूर में उपलब्ध है। इस सेवा की खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को आटो-रिक्शा का मानक किराया देना होगा और उन्हें इसके लिये मोल-जोल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार ओला आटो के ग्राहक अपने यात्रा मार्ग को संबंधित मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं तथा आटो सफर के विवरण को लाइव-मैप पर मित्र या परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
ओला के वरिष्ठ निदेशक आपरेशन्स नितेश प्रकाश ने कहा कि अन्य शहरों में इस सुविधा के प्रति जनता और आटो ड्राइवरों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए इसे गुड़गांव और नोएडा में भी पेश किया गया है। इन शहरों में यह आटो सुविधाएं पहले से है पर इस सेवा के आने से उनके किराए और बुकिंग को लेकर ग्राहकों का अनुभव अब एक समान होगा। इन 12 शहरों में ओला ने कुल 80,000 से अधिक आटो जोड़ रखे हैं।