साल 2018 के खत्म होने में कुछ दिन ही बचे हैं। लेकिन इस साल के यह बचे हुए दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसमें कई जरूरी कामों की अंतिम तारीख है। इसलिए इन्हें जल्द ही निपटा लें वर्ना यह आपको बहुत महंगा पड़ सकता है। इनमें एटीएम-क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, नेट बैंकिंग और इनकम टैक्स भरना शामिल हैं। इन बचे हुए दिनों में ही यह काम करवाने की डेड लाइन है। अगर आप भी इन्हें नहीं कर पाएं हैं तो हम आपको देंगे इन जरूरी काम की जानकारी।
इनकम टैक्स रिटर्न : इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 है। अगर आप 31 तारीख तक अपना आईटीआर नहीं भर कर पाते हैं तो उसके बाद दोगुना जुर्माना भरना पड़ सकता है। 31 दिसंबर तक 5 हजार रुपए जुर्माना लगेगा।
इनकम टैक्स रिटर्न का नया नियम : इनकम टैक्स के नए नियम के मुताबिक, टैक्स पेयर अगर नियत तारीख तक आईटीआर नहीं भर पा रहे हैं तो उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा। 31 दिसंबर तक भरने पर 5 हजार रुपए जुर्माना लिया जाएगा। जबकि इस तय तिथि के बाद जुर्माने की राशि दोगुनी कर 10 हजार रुपए वसूले जाएंगे। 31 मार्च 2019 तक 10,000 रुपये जुर्माना लगेगा।
ब्लॉक हो जाएंगे एटीएम-क्रेडिट कार्ड : एटीएम और क्रेडिट कार्ड बदलवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक ही है। इसके बाद आपका मैग्नेटिक स्ट्रीप वाला कार्ड बेकार हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी पुराने निर्देश के अनुसार, मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले कार्ड्स को ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड्स के साथ 31 दिसंबर तक बदलना जरूरी है।
बदलवाएं चेक बुक : बैंकों ने अपने ग्राहको के लिए सीटीएस 2010 चेक बुक इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि पुरानी चेकबुक 31 दिसंबर 2018 तक ही चलेंगी। 1 जनवरी 2018 से गैर सीटीएस चेक स्वीकार नहीं होंगे। अगर आपने अभी तक सीटीएस 2010 चेकबुक बैंक से नहीं ली है तो जल्द ले लें। पहचान के तौर पर बैंक से मिली नई चेकबुक के बाईं ओर ‘CTS 2010’ लिखा होगा।
मोबाइल से लिंक कराएं बैंक अकाउंट : अगर आप नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। बैंकों ने अपने कस्टमर्स को इस बारे में सूचना दे दी है। नेट बैंकिंग सुविधा को जारी रखने के लिए बैंक शाखा पर जाकर मोबाइल नंबर को अपने अकाउंट से लिंक करा दें।