Arvind Kejriwal Net Worth: गुरुवार (22 मार्च) को रात 11 बजे के आसपास प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आखिरकार शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि किसी सिटिंग मुख्यमंत्री को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था। ईडी ने अभी तक इस मामले में कुल 6 चार्ज शीट दाखिल की हैं और करीब 128 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच की है। शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अरविंद केजरीवाल के पास कितनी धन-दौलत है? आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में विस्तार से…
Delhi CM Latest News Today, Arvind Kejriwal Net Worth
अरविंद केजरीवाल ने 2020 में दाखिल अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति का खुलासा किया था। उनकी टोटल नेट वर्थ इस हलफनामे में 3.44 करोड़ रुपये बताई गई थी। जबकि साल 2015 में केजरीवाल के पास केजरीवाल के पास 2.09 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। जो साल 2020 आते-आते 1,34,57,504 करोड़ रुपये बढ़ गई। आपको बता दें कि यह आंकड़ा Myneta.info के मुताबिक है।
अरविंद केजरीवाल के इलेक्शन एफिडेविट से पता चलता है कि केजरीवाल की पत्नी के पास 12 लाख रुपये की कीमत का 320 ग्राम सोना भी है। इसके साथ ही उनके पास 40 हजार रुपये की कीमत की चांदी भी है। वहीं उनकी पत्नी के नाम SBI Mutual Fund में 15.31 लाख रुपये निवेश भी है। अरविंद केजरीवाल के पास कोई व्हीकल नहीं हैं जबकि उनकी पत्नी सुनीता के पास 6.20 लाख रुपये वाली एक मारुति बलेनो कार है।
हलफनामे में जिक्र किया गया है कि केजरीवाल के पास सिर्फ 12 हजार उनकी पत्नी के पास 9 रुपये नकद हैं। उनके परिवार के 6 बैंक अकाउंट हैं जिनमें कुल 33.29 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा उन पर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है।
गौर करने वाली बात है कि शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह पहले ही जेल में हैं। अब जबकि केजरीवाल ईडी की गिरफ्त में हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी ने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। और अगर वह जेल जाते हैं तो जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे।