केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को राज्य में औद्योगिक विकास में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।
दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल इंडस्ट्रियल समिट के उद्घाटन सत्र में यहां जेटली ने कहा, ”जब आप राज्य में निवेश करेंगे, तो मैं वादा करता हूं कि राज्य में आपके निवेश किए हुए हर एक रुपये और डॉलर को सहयोग करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार का साथ देगी।”
उन्होंने कहा कि बंगाल कोयला नीलामी का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य होगा और उसके वित्तीय बोझ को हल्का करने के लिए कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा, ”हम इस साल 31 मार्च तक केंद्रीय बिक्री कर (सीएसटी) मुआवजा की पहली किश्त तो आपको देंगे ही साथ ही शेष राशि भी आने वाले समय में भुगतान की जाएगी।”
जेटली ने कहा कि भारत सहयोगात्मक संघवाद के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी संघवाद के युग में भी पहुंच चुका है, जिसमें औद्योगिक श्रेष्ठता के लिए सभी राज्य एक दूसरे के साथ प्रतियोगिता करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों को यह आश्वासन दिया है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने की प्रक्रिया में किसी भी राज्य को राजस्व का नुकसान नहीं होगा।