साल 2019 उद्योगपति अनिल अंबानी के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है। अनिल अंबानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही अब उनकी एक और कंपनी दिवालिया घोषित हो सकती है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अंबानी की कंपनी ‘रिलायंस मरीन’ को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

रिलायंस मरीन रिलायंस नवल की सहायक कंपनी है। कंपनी पर करीब 1000 करोड़ का कर्ज है। कंपनी को यह रकम एनबीएफसी और आईएफसीआई जैसी सरकारी फर्म को चुकानी है। इन फर्म ने ही 2017 में रिलायंस मरीन के खिलाफ दिवालिया याचिका दायर की थी जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। रिलायंस मरीन रिलायंस कम्युनिकेशंस के दिवालिया होने के बाद अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की दूसरी कंपनी है जो दिवालिया होने की कगार पर खड़ी है।

हाल ही में रिलायंस कम्यूनिकेशंस दिवालिया घोषित किया जा चुका है। कंपनी 46,000 करोड़ रुपए का भुगतान करने में असमर्थ थी। ऐसी खबरें हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी की दिवालिया हो चुकी कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस को खरीदने की योजना बना रहे हैं। रिलायंस कम्यूनिकेशंस को दिवालिया कानून के तहत नीलाम किया जा रहा है। जिसके लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई है।

[bc_video video_id=”5844278999001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कंपनी जल्द ही रिलायंस कम्यूनिकेशंस की नीलामी प्रक्रिया में शामिल हो सकती है। रिलायंस कम्यूनिकेशंस का सौदा मुकेश अंबानी के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि रिलायंस के बंटवारे से पहले मुकेश अंबानी टेलीकॉम बिजनेस में उतरना चाहते थे, लेकिन बंटवारे के बाद रिलायंस कम्यूनिकेशंस अनिल अंबानी के हिस्से में चली गई थी। अब कुछ साल पहले मुकेश अंबानी रिलायंस जियो के साथ टेलीकॉम बिजनेस में दस्तक दी है और आते ही इस क्षेत्र के बड़े खिलाड़ी बन गए हैं।