अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं। इससे पहले रिलायंस पावर के शेयर भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इस वजह से निवेशक भी मालामाल हो गए।

शेयर में करीब 10 फीसदी उछाल: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयर में लंबी छलांग देखने को मिली। शु​क्रवार को भाव करीब 10 फीसदी की बढ़त के साथ 6 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं, रिलायंस पावर के मार्केट कैपिटल की बात करें तो बढ़कर 1,690 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा उन निवेशकों को हुआ है जो इंट्रा ट्रेड करते हैं। ऐसे निवेशकों के पैसे बढ़ गए हैं।

आपको बता दें कि रिलायंस पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में ऑडिट फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी मिलने वाली है। इसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नतीजों की जानकारी दी जाएगी। ये नतीजे मार्च तिमाही के होंगे। इसके अलावा पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की क्या स्थिति थी, इस संबंध में भी जानकारी मिलेगी।

इससे पहले दिसंबर तिमाही (वित्त वर्ष 2020-21) में कंपनी को करीब 53 करोड़ रुपये का बड़ा मुनाफा हुआ था। मुनाफे में करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी है। दिसंबर तिमाही में कुल आय 2,006 करोड़ रुपये हो गई थी।

कौन संभाल रहा रिलायंस पावर को: आपको बता दें कि रिलायंस पावर के चेयरमैन अनिल अंबानी हैं। वहीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में सतेश सेठ, के राजा गोपाल, बिमल जुल्का, विजय कुमार शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा बोर्ड टीम में महिला मेंबर छाया वीरानी हैं। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)

शेयर बाजार का हाल: इस बीच, शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 256 अंक यानी 0.52 प्रतिशत ऊंचा रहकर 49,206 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 98.35 अंक यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 14,823 अंक पर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में 2.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ एचडीएफसी में सबसे ज्यादा लाभ दर्ज किया गया। इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल मिलाकर 424 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि निफ्टी में इस दौरान 192 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की ग्रोथ हुई।