कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की अधिकतर कंपनियां भारी घाटे से जूझ रही हैं। कई कंपनियों के बिकवाली की प्रक्रिया भी चल रही है।
रिलायंस पावर को 53 करोड़ रुपये का मुनाफा: हालांकि, इसके बावजूद एक कंपनी ऐसी भी है जिसको मुनाफा हुआ है। दिलचस्प बात ये है कि अनिल अंबानी की ये कंपनी भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में बिजली का उत्पादन कर रही है। इस कंपनी का नाम रिलायंस पावर है। हाल ही में जारी नतीजों से पता चलता है कि रिलायंस पावर को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में करीब 53 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। मुनाफे में करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी है।
एक साल पहले इसी तिमाही में रिलायंस पावर को 49 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ था। अगर कुल आय की बात करें तो दिसंबर तिमाही में 2,006.66 करोड़ रुपये हो गई। इससे एक साल पहले इसी अवधि में 1,897.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
बांग्लादेश में बिजली का उत्पादन कर रही कंपनी: बीते साल की पहली छमाही में रिलायंस पावर और जापान की एनर्जी कंपनी जेरा ने एक समझौता किया था। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों ने बांग्लादेश में अपनी नयी गैस आधारित ताप बिजली परियोजना के लिए वित्त का प्रबंध कर लिया है।
रिलायंस पावर और जेरा ने बैंकों के साथ इस परियोजना के पूर्ण वित्तपोषण के लिए 64.2 करोड़ डॉलर या 4,798 करोड़ रुपये का लोन करार किया गया है। रिलायंस पावर और जेरा मिलकर बांग्लादेश के मेघनाघाट में 745 मेगावॉट की प्राकृतिक गैस आधारित परियोजना का विकास कर रही हैं।
रिलायंस पावर के मुताबिक इस परियोजना से उत्पादित बिजली कॉमर्शियल आपरेशन शुरू होने के बाद बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड (बीपीडीपी) के साथ 22 साल तक दीर्घावधि के बिजली खरीद करार के तहत बेची जाएगी।