अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंटरटेनमेंट तथा हॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी ड्रीमवर्क्स ने गुरुवार को एक नई कंपनी एंबलिन पार्टनर्स बनाने की घोषणा की।
यह फिल्म, टेलीविजन व डिजिटल सामग्री निर्माण कंपनी होगी। इस संयुक्त उद्यम में जेफ स्कॉल की अगुवाई वाला पार्टिसिपेंट मीडिया तथा इंटरटेनमेंट वन (इवन) भी भागीदार है। इन कंपनियों ने उपक्रम के लिए 50 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाया है।
इस संयुक्त फर्म की घोषणा करते हुए स्पीलबर्ग ने कहा कि हम अपने प्रिय दोस्त अनिल अंबानी व रिलायंस में उनकी टीम के साथ अपने दीर्घकालिक गठजोड़ को जारी रखते हुए सम्मानित हैं।
वहीं अंबानी ने कहा कि हम अपने बहुमूल्य सहयोगी स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ सात साल पुराने संबंध को जारी रखते हुए अभिभूत हैं और इस गठजोड़ को जैक स्काल के साथ एंबलिन पार्टनर्स के गठन के लिए बढ़ाया है।