Anant Ambani-Radhika Merchant net worth: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज (12 जुलाई 2024) मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। देश-दुनिया से मेहमान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। अनंत आज अपनी दोस्त और मुकेश अंबानी के करीबी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे रईस शख्स हैं और अपने बेटे की शादी में वह करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। बात करें अनंत अंबानी की तो अपने फैमिली बिजनेस से जुड़े अनंत अंबानी भी कई सौ करोड़ के मालिक हैं। आज हम बात करेंगे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की नेट वर्थ के बारे में और बताएंगे उनके करियर, एजुकेशन के बारे में विस्तार से…

कौन हैं अनंत अंबानी:Who is Anant Ambani?

अनंत अंबानी, मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे हैं। उन्होंने Brown University से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद अनंत ने अपनी बड़ी बहन और भाई- ईशा व आकाश अंबानी की तरह फैमिली बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ज्वॉइन कर ली।

पानी की तरह बह रहा पैसा, अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों के लिए 100 प्लेन और 3 जेट, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

अनंत अंबानी की नेट वर्थ: Anant Ambani Net Worth

अनंत अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी की 122.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के उत्तराधिकारी हैं।

2020 से अनंत अंबानी रिलायंस के एनर्जी बिजनेस की देखरेख कर रहे हैं और उनका इरादा 2035 तक इसे नेट कार्बन ज़ीरो कंपनी बनाने का है। वह रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) के बोर्ड में भी हैं और टेक कंपनी Jio Platforms Limited में डायरेक्टर हैं। Reliance Retail Ventures Limited में वह मई 2022 से जुड़े हैं। अनंत की कुल नेट वर्थ करीब 40 बिलियन डॉलर है।

Amarnath Yatra Special Train: रेलवे ने चलाई अमरनाथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल, टाइम और रूट

जानवरों के प्रति खास प्रेम रखने वाले अनंत अंबानी एक एनिमल एक्टिविस्ट हैं। मार्च में हुए अपने प्री-वेडिंग फंक्शन से पहले अनंत ने जामनगर में 3000 एकड़ में फैला प्रोजेक्ट वनतारा शुरू किया था। इस सेंटर में खासतौर पर हाथियों के देखभाल के लिए इंतजाम किए गए हैं इनमें उनके खाने-पीने से लेकर चिकित्सीय सुविधाएं भी शामिल हैं।

कौन हैं राधिका मर्चेंट:Who is Radhika Merchant?

राधिका मर्चेंट का जन्म 1994 में फार्मास्युटिकल टायकून वीरेन और शैला मर्चेंट के घर हुआ। वीरेन मर्चेंट ने Encore Healthcare की शुरुआत की थी और वह मुकेश अंबानी के करीबी दोस्त हैं। वीरेन मर्चेंट की गिनती भी भारत के सबसे रईस अरबपतियों में होती है। राधिका न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई की है और भारत लौटकर उन्होंने अपने माता-पिता का बिजनेस ज्वॉइन कर लिया। राधिका अब अपनी बहन अंजलि के साथ Encore Healthcare में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं।

उनकी LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, राधिका ने कई इंटर्नशिप की हैं और लग्जरी रियल एस्टेट डिवेलपर Isprava में नौकरी भी की है। बता दें कि Isprava कंपनी का मालिकाना हक नादिर गोदरेज, आनंद पीरामल और डाबर इंडिया की बर्मन फैमिली के पास है।

राधिका एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। 8 साल तक उन्होंने मुंबई में श्री निभा आर्ट्स एकेडमी में क्लासिकल इंडियन डांस की ट्रेनिंग ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका मर्चेंट की नेट वर्थ अभी करीब 10 करोड़ रुपये है। उनकी इनकम का बड़ा जरिया उनका फैमिली बिजनेस-Encore Healthcare से आता है। हालांकि, अनंत की तरह ही राधिका भी अपने माता-पिता की संपत्ति की उत्तराधिकारी हैं।