नए साल में आनंद महिंद्रा की महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोरोना संकट की वजह से अमेरिका की फोर्ड मोटर कंपनी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा से दूरी बना ली है।

फोर्ड मोटर ने शुक्रवार को कहा कि उसने और भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने पूर्व घोषित मोटर वाहन ज्वाइंट वेंचर को रद्द करने का फैसला किया है और कंपनी भारत में अपने स्वतंत्र परिचालन को जारी रखेगी। मतलब ये कि फोर्ड भारत में तो कारोबार करेगी लेकिन महिंद्रा के साथ नहीं।

कोरोना को बताई वजह: दोनों कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के कारण उपजी चुनौतियों को इसकी वजह बताया है। फोर्ड और महिंद्रा की ओर से जारी बयान के मुताबिक करीब 15 महीनों में ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियों में जो बदलाव हुए हैं, उन्हें देखते हुए पूंजी खर्च करने की प्राथमिकताओं पर दोबारा विचार करने पर मजबूर होना पड़ा है।

आपको बता दें कि दोनों कंपनियों ने अक्टूबर 2019 में इस संबंध में एक निश्चित समझौता किया था, जिसकी अवधि 31 दिसंबर 2020 को खत्म हो गई। आसान भाषा में समझें तो कंपनियों को ज्वाइंट वेंचर को 31 दिसंबर 2020 तक अंतिम रूप देना था। लेकिन कंपनियों ने इसकी बजाए समझौते को खत्म करने का फैसला किया है।

क्या हुई थी डील: महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड मोटर के बीच एक करार हुआ था, जिसके तहत दोनों कंपनियां 1925 करोड़ रुपये के निवेश से ज्वाइंट वेंचर बनाने वाली थीं। समझौते के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा की 51 फीसदी जबकि शेष हिस्सेदारी फोर्ड की थी।