10 साल से अधिक समय पहले डाबर च्यवनप्राश और शहद का विज्ञापन बंद कर जा चुके बॉलीवुड एक्‍टर अमिताभ बच्‍चन एक बार फिर डाबर ब्रांड के साथ जुड़ चुके हैं और इस बार 80 साल के लिए कंपनी और एक्‍टर के बीच समझौता हुआ है। अमिताभ बच्‍चन को डाबर इंडिया लिमिटेड ने कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है और वे अब डाबर रेड पेस्ट का विज्ञापन करेंगे।

जुलाई में, हंसा रिसर्च के ब्रांड एंडोर्सर ने अमिताभ बच्चन को एमएस धोनी, विराट कोहली, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और अन्य पसंदीदा लोगों से आगे रखा था। इसके अलावा अमिताभ बच्चन 54.2 मिलियन डॉलर के ब्रांड के साथ डफ एंड फेल्प्स सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट में पिछले साल 9वें नंबर से उछलकर छठे नंबर पर आ गए।

इन ब्रांड से भी जुड़े हैं अभिनेता

उन्हें हाल ही में कोका-कोला इंडिया के मैंगो ड्रिंक माज़ा के फेस्टिव सीज़न कैंपेन में देखा गया था। वर्तमान में अभिनेता कई अन्य प्रमुख ब्रांडों जैसे कपड़ों के ब्रांड मान्यवर, कल्याण ज्वैलर्स, एड-टेक फर्म अपग्रेड और एफएमसीजी कंपनी इमामी के उत्पादों का चेहरा हैं। इस बीच, डाबर कंपनी ने अमिताभ को ब्रांड एंंबेसडर बनया है और वे डाबर रेड पेस्ट के लिए विज्ञापन करेंगे, जो टेलीविजन स्क्रीन और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव होगा।

इस कदम से ब्रांड और होगा मजबूत

डाबर इंडिया लिमिटेड के सीईओ मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा कि ”अमिताभ बच्चन, अपने उच्च स्तर के विश्वास, लोकप्रियता, विश्वसनीयता और युवा और पुरानी दोनों पीढ़ियों के साथ जुड़ने की अपनी अनूठी क्षमता के साथ, डाबर रेड पेस्ट के ब्रांड मूल्यों का पूरी तरह से प्रतीक हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। डाबर परिवार के लिए और हमें विश्वास है कि यह जुड़ाव ब्रांड को और मजबूत करेगा और हमें अपने उपभोक्ताओं के साथ बेहतर जुड़ाव बनाने में मदद करेगा।”

1,000 करोड़ रुपए की बिक्री

बता दें कि डाबर रेड पेस्ट कंपनी का सबसे बड़ा और प्रमुख टूथपेस्ट ब्रांड है, जिसकी बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। डाबर इंडिया के टूथपेस्ट पोर्टफोलियो ने वित्त वर्ष 2012 में बाजार हिस्सेदारी में 20 बीपीएस की वृद्धि के साथ 14.3% की वृद्धि दर्ज की। कंपनी के ओरल केयर पोर्टफोलियो में डाबर रेड पेस्ट, डाबर बबूल, डाबर मेसवाक और डाबर हर्ब’एल जैसे ब्रांड शामिल हैं, जो कंपनी के घरेलू भारत के कारोबार का 47.2% है।