दुनिया भर में चल रहे कोरोना के संकट के बीच भारत और अमेरिका ने एक बड़ी डिफेंस डील को मंजूरी दी है। अमेरिका की ओर से भारत को हवा से समुद्री जहाज पर मार करने वाली हारपून मिसाइलों और हल्के वजन की टॉरपिडो मिसाइलों को बेचने की मंजूरी दी है। ट्रंप प्रशासन ने 155 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,178 करोड़ रुपये के इस सौदे को मंजूरी दी है। भारत को इन मिसाइलों के जरिए क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबित 10 AGM-84L हारपून मिसाइलों के लिए भारत को 92 मिलियन डॉलर की रकम चुकानी होगी, जबकि टॉरपिडो मिसाइलों को भारत 63 मिलियन डॉलर की रकम खर्च करके खरीदेगा। अमेरिका की डिफेंस सिक्योरिटी कॉपरेशन एजेंसी ने अमेरिकी संसद को इस डील की जानकारी दी है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इस सेल को मंजूरी दे दी है। पेंटागन ने कहा कि चीन की ओर से इंडो-पैसिफिक रीजन में उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए भारत की ओर से इस डील का आग्रह किया गया था। बता दें कि बीते कुछ सालों में चीन जमीनी सीमा के अलावा समुद्र में भी पड़ोसी देशों से टकराव मोल लेता रहा है।

दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर पर उसका अकसर टकराव देखने को मिला है। चीन ने दक्षिण चीन सागर पूरी तरह से अपना हक जताया है, जबकि वियतनाम, मलयेशिया, फिलीपींस, ब्रूनेई और ताइवान जैसे देशों के अपने दावे रहे हैं। पूर्वी चीन सागर की बात करें तो चीन का यहां जापान से तीखा टकराव अकसर देखने को मिलता रहा है। दक्षिण और पूर्वी चीन सागर को खनिज संपदा के लिए काफी समृद्ध माना जाता रहा है, जिस पर चीन ने अपनी नजर पैनी कर रखी है। यही नहीं यह जल क्षेत्र वैश्विक कारोबार के लिहाज से भी अहम रहा है।

बता दें कि 2016 में अमेरिका ने भारत को मुख्य रक्षा साझीदार का तमगा दिया था। अमेरिका की ओर से यह दर्जा दिए जाने का अर्थ होता है कि संबंधित देश अत्याधुनिक तकनीकों वाले हथियारों को अमेरिका से खरीद सकता है। आमतौर पर अपने सहयोगी और करीबी देशों को ही अमेरिका इस तरह के हथियार मुहैया कराता रहा है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक हारपून मिसाइलों के जरिए हवा से समुद्री सीमा की निगरानी की जा सकती है और किसी संदिग्ध जहाज को निशाना बनाकर अटैक किया जा सकता है। पेंटागन के मुताबिक इसके जरिए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को संवेदनशील समुद्री क्षेत्रों पर निगरानी और सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?