Reliance, amazon, Mukesh Ambani: दुनिया की दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय कारोबारी किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर कूपंस में 49% हिस्सेदारी खरीदी है। फ्यूचर कूपंस दरअसल फ्यूचर रिटेल की प्रमोटर है। इस तरह से अमेजन का अप्रत्यक्ष तौर पर फ्यूचर रिटेल के तहत आने वाले बिग बाजार और खुदरा किराना स्टोर के विस्तृत ऑफलाइन नेटवर्क पर कब्जा हो गया है।
बता दें कि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। अमेजन के फ्यूचर ग्रुप में हिस्सेदारी खरीदने की खबर ऐसे वक्त में सामने आई है, जब अमेरिकी कंपनी ने भारत में ग्रोसरी डिलिवरी सर्विस Amazon Fresh शुरू करने का भी ऐलान किया है। अमेजन फ्रेश सेवा के जरिए ग्राहक किराने का पूरा सामान ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे।
अमेजन फ्रेश के जरिए ग्राहक 7000 से ज्यादा फल, सब्जी, डेयरी प्रोडक्ट, मीट, आईस क्रीम, राशन के सामान, होम ऐंड पर्सनल केयर के विकल्पों से चुनाव कर सकेंगे। फिलहाल अमेजन फ्रेश की सेवा बेंगलुरु में है, लेकिन जल्द ही दूसरे शहरों में भी यह सेवा शुरू हो जाएगी।
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फ्यूजर ग्रुप की हिस्सेदारी के जरिए अमेजन भारतीय कंपनी के ऑफलाइन रिटेल स्टोर का पूरा फायदा उठाएगा। फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार ब्रांड के तहत 400 शहरों और कस्बों में करीब 293 बिग बाजार स्टोर जबकि 1150 ईजी डे स्टोर हैं। ग्राहकों तक जल्द से जल्द किराना सामान पहुंचाने में ये स्टोर बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।
[bc_video video_id=”6074717493001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उधर, Reliance Jio के बाद मुकेश अंबानी भी ऑनलाइन खुदरा किराना बाजार में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रहे हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल के भी 10,644 से ज्यादा स्टोर हैं। इन स्टोर्स पर फूड, किराना, कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन आदि के प्रोक्ट्स मिलते हैं। अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस के भी इस बिजनेस में उतरने के बाद दोनों दिग्गजों के बीच दिलचस्प कारोबारी जंग होने की उम्मीद है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस अपने हाई स्पीड डिजिटल प्लैटफॉर्म से किराना स्टोर को जोड़कर एक पूरा इकोसिस्टम विकसित करने की योजना बना रही है। जानकार मानते हैं कि भारत में 700 बिलियन डॉलर का खुदरा असंगठित बाजार है। मुकेश यहां पर अपनी पैठ बनाना चाहते हैं।