Jeff Bezos Net Worth: अमेजन के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ वेनिस, इटली में शादी करने जा रहे हैं। इस शादी समारोह का जश्न तीन दिनों 26-28 जून तक चलने की उम्मीद है। हालांकि, बेजोस शनिवार, 28 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे। इस भव्य शादी की चर्चा हर तरफ है, आज हम आपको जेफ बेजोस की नेट वर्थ के बारे में जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते हैं…
लॉरेन सांचेज के साथ शादी करने जा रहे अमेजन के मालिक जेफ बेजोस
61 वर्षीय जेफ बेजोस जल्द ही अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ से शादी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि यह शादी किसी आम समारोह की तरह नहीं, बल्कि करीब 388 करोड़ रुपये से 464 करोड़ रुपये की भव्य शादी के तौर पर हो रही है। यह शादी इटली के खूबसूरत शहर वेनिस (Venice) में हो रही है। इस हाई-प्रोफाइल शादी में हॉलीवुड, बिजनेस, राजनीति और फाइनेंस जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। Pinaki Misra Net Worth
कितनी है अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ? (Jeff Bezos Net Worth)
जेफ बेजोस बेजोस दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति है। फोर्ब्स के अनुसार, 27 जून 2025 तक जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 231.4 बिलियन डॉलर है। अगर हम भारतीय रुपये में बात करें तो यह लगभग 19.31 लाख करोड़ रुपये है। Virat Kohli Net Worth
जेफ बेजोस ने एक छोटे से गैराज से की थी अमेजन की शुरुआत
बेजोस ने 1994 में वाशिंगटन में अपने गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी। अमेजन शुरू में सिर्फ किताबें बेचती थी। लेकिन, धीरे-धीरे इसने इलेक्ट्रॉनिक्स,घरेलू सामान, खिलौने, सॉफ्टवेयर, गहने और किराना सामान सहित कई अन्य प्रोडक्ट को भी शामिल करना शुरू कर दिया। आज अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर में से एक बन गई है। इसका सालाना रेवेन्यू सैकड़ों अरब डॉलर में है।
जेफ बेजोस इन कंपनियों के भी है मालिक
बेजोस ने साल 2000 में स्पेस कंपनी ‘Blue Origin’ की स्थापना की थी। इसके अलावा, 2013 में अमेरिका के प्रसिद्ध समाचार पत्र Washington Post” को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा।