अगर आप बैंक एफडी जैसी फिक्स्ड रिटर्न वाली योजना में निवेश करते हैं और आपको लगभग 8 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो आपके पैसे को दोगुना होने में करीब 9-10 वर्ष का वक्त लग जाता है। यही काम इक्विटी म्यूचुअल फंड्स काफी कम वक्त में कर सकते हैं।

आम तौर पर जब भी हाई रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड्स का जिक्र होता है तो सबसे पहले स्मॉल कैप फंड्स या सेक्टोरल-थीमैटिकस फंड्स का ख्याल आता है लेकिन कुछ मिड कैप फंड्स भी हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में निवेश की गई राशि को लगभग डबल या उससे ज्यादा कर दिया है यानी 1 लाख रुपये को 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा कर दिया है।

PPF: 1.5 लाख रुपये के सालाना निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा मोटा पैसा; यहां जानें पूरा कैलकुलेशन

ये है 3 वर्षों में पैसा दोगुना करने वाले मिड कैप फंड

यहां पर हमने आपको इन फंड्स के औसत सालाना रिटर्न (CAGR) और 3 वर्ष पहले किए गए निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू दी है। हमने इसे साथ ही आपको उनकी स्टार रेटिंग और एक्सपेंस रेशियो की भी जानकारी दी है। रिस्क को मैनेज करने के लिए एसआईपी के जरिए निवेश को काफी बढ़िया माना जाता है। इसी वजह से यहां पर हमने एसआईपी रिटर्न का आंकड़ा भी दे दिया है।

इनवेस्को इंडिया मिड कैप फंड – डायरेक्ट प्लान (Invesco India Mid Cap Fund – Direct Plan)

इसका 3 साल का CAGR रिटर्न 29.31% रहा है यानी अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 2,16,348 रुपये हो गई होती। वहीं, SIP करने वालों के लिए भी फंड ने काफी बेहतरीन नतीजे दिए हैं और 3 साल का एन्युलाइज्ड SIP रिटर्न 31.38% रहा है। डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो केवल 0.55% है। रेटिंग की बात करें तो इस फंड को वैल्यू रिसर्च से 4 स्टार और क्रिसिल से 5 स्टार की रेटिंग मिली है।

मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड – डायरेक्ट प्लान (Motilal Oswal Midcap Fund – Direct Plan)

मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड का 3 साल का CAGR रिटर्न 29.12% रहा है यानी अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 2,15,408 रुपये हो गई होती। इसका, 3 साल का एन्युलाइज्ड SIP रिटर्न 27.7% रहा है। डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 0.7% है। वही, इस फंड को वैल्यू रिसर्च से 5 स्टार और क्रिसिल से 5 स्टार की रेटिंग मिली है।

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत? पेंशन नियम 15 से घटकर 12 साल करने की अटकलें तेज

एचडीएफसी मिड कैप फंड – डायरेक्ट प्लान (HDFC Mid Cap Fund – Direct Plan)

इसका 3 साल का CAGR रिटर्न 26.35% रहा है यानी अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 2,01,854 रुपये हो गई होती। इसका, 3 साल का एन्युलाइज्ड SIP रिटर्न 23.91% रहा है। डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 0.75% है। वही, इस फंड को वैल्यू रिसर्च से 5 स्टार और क्रिसिल से 4 स्टार की रेटिंग मिली है।

[Disclaimer: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। कृपया निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।]